Rajasthan News: राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था निरंतर बढ़ रही है। भक्त अपने कारोबार और मन्नतों की पूर्ति पर यहां कीमती चढ़ावे अर्पित करते हैं। हाल ही में प्रतापगढ़ जिले के नरेंद्र गंधर्व ने अपनी गहरी श्रद्धा के चलते चांदी से बने बैट, बॉल और स्टंप सांवलिया सेठ को भेंट किए।

नरेंद्र गंधर्व ने 9 मई 2024 को खेले गए पंजाब और बैंगलोर मैच में ड्रीम इलेवन फैंटेसी कॉन्टेस्ट में भाग लिया था। उन्होंने दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और एक में प्रथम स्थान पाकर 40 लाख रुपये जबकि दूसरे में द्वितीय स्थान पर आकर 1 करोड़ रुपये जीते। इस तरह उन्होंने कुल 1.40 करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम की।
चांदी से बने क्रिकेट बैट-बॉल का चढ़ावा
बड़ी धनराशि जीतने के बाद नरेंद्र सांवलिया सेठ के दर्शन करने पहुंचे और मंदिर कार्यालय के भेंट कक्ष में 162 ग्राम चांदी से बना बैट, बॉल और स्टंप अर्पित किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले से कोई मन्नत नहीं मांगी थी, लेकिन भगवान सांवलिया सेठ में उनकी अटूट श्रद्धा के कारण यह भेंट समर्पित की।
मंदिर प्रशासन ने किया स्वागत
श्रद्धालु नरेंद्र के चढ़ावे को देखकर मंदिर प्रशासन ने उनका उपरणा ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। मंदिर प्रभारी ने कहा कि भक्तों की इस तरह की श्रद्धा मंदिर की लोकप्रियता और विश्वास को दर्शाती है।
इनामी राशि से खरीदा घर और कार
नरेंद्र ने बताया कि उनकी इनामी राशि में से 42 लाख रुपये टैक्स में कट गए और 98 लाख रुपये खाते में आए। इस धनराशि से उन्होंने एक नया घर और कार खरीदी। उनका मानना है कि यह सब भगवान सांवलिया सेठ की कृपा से ही संभव हुआ।
सांवलिया सेठ मंदिर में बढ़ रही है भक्तों की आस्था
मेवाड़ के आराध्य श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा लगातार देखने को मिल रही है। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति पर सोना-चांदी, नकद राशि और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं भेंट करते हैं। इस प्रकार, मंदिर दान और चढ़ावे की राशि से करोड़ों रुपये का भंडार संचालित करता है।
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत, कई घायल
- CM Nitish Inspected : पटना मेट्रो और बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…
- CBSE Board Result 2025: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा परिणाम
- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन
- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल