Rajasthan News: राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (पीपी-3) एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीट्स पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। पूर्व में आरटीई में आवेदन की आयु गणना की आधार तिथि 31 जुलाई, 2024 की गई थी, जबकि गत सत्र में आयु निर्धारण की तिथि 31 मार्च, 2023 थी, जिसके परिणामस्वरूप 1 अप्रैल से 31 जुलाई के मध्य जन्म लेने वाले बालक-बालिकाएं आवेदन से वंचित हो रहे थे। आरटीई में आवेदन से प्रभावित बालक-बालिकाएं को अवसर प्रदान करने के लिए अब राज्य सरकार ने आयु गणना की आधार तिथि में संशोधन कर 1 अप्रैल, 2024 तय की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित 31 जुलाई, 2024 को आधार तिथि मानते हुए जिन बालक-बालिकाओं ने आवेदन कर दिया है, वे सभी आवेदन मान्य होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bhagalpur News: पांच चरणों में संपन्न होगा पैक्स चुनाव, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
- श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं हरिनी अमरसूर्या, राजनीतिक कॅरियर सिर्फ 5 साल का, दिल्ली से गहरा रिश्ता
- यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
- छात्राओं को देख मंत्री ने रुकवाया काफिला, पैदल चलने की पूछी वजह, बच्चियों की शिकायत सुनकर किया ये वादा, Video Viral
- आजादी के 76 साल बाद भोरे विधानसभा की मिट्टी पर लगेगा कोई प्लांट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन करेंगे लोकापर्ण