Rajasthan News: उदयपुर. केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इ-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराकर श्रमिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक यथा निर्माण श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा व ऑटो चालक, घरेलू श्रमिक, कुली, मिड-डे-मील श्रमिक, नरेगा श्रमिक, छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मोची, ईंट भट्टों पर काम करने वाले, रेहड़ी-थड़ी वाले, न्यूज पेपर वेंडर, कारपेंटर, प्लम्बर, नाई, चाय विक्रेता, ऑनलाइन कॉरियर सेवा से जुड़े श्रमिक व ऐसे श्रमिक जो खुली दिहाड़ी करते है, लाभान्वित होंगे. इसी प्रकार स्वयं का व्यवसाय करने वाले श्रमिक, जिनकी आयु 16-59 वर्ष हैं, जो इएसआइ/इपीएफ/एनपीएस योजना के सदस्य नहीं हैं तथा आयकर दाता नहीं हैं, वे इ-श्रम पोर्टल पर पंजीयन करवा सकते हैं.
दस्तावेजों की जरूरत
पात्रता रखने वाले असंगठित श्रमिक आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति एवं मोबाइल साथ लेकर सीएससी या इ-मित्र केन्द्र पर पंजीयन निशुल्क करवा सकते हैं. सभी सूचनाएं पूर्ण रूप से सही भरने पर श्रमिक का इ-श्रम कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा, जिससे श्रमिक की पहचान होगी तथा इसी कार्ड से श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
ऐसे कराएं पंजीयन
श्रमिक स्वयं भी ऑनलाइन रजिस्टर इ श्रम डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीयन कर सकता है. इसके बाद श्रमिक को 2 लाख के निशुल्क बीमा की सुविधा मिलेगी. पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण दिव्यागंता पर 2 लाख और आंशिक दिव्यागंता पर 1 लाख सहायता राशि देय होगी. श्रमिकों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल