Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बोकडसेल गांव में देर रात प्रेम संबंध को लेकर हिंसक वारदात हुई। अहमदाबाद से कार में आए चार दोस्तों पर लड़की के परिजनों और गांववालों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए तीन युवकों ने तालाब में छलांग लगाई, लेकिन एक की डूबकर मौत हो गई।

कैसे शुरू हुआ मामला
रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आशाराम ने बताया कि वह तीन साल से एक युवती के साथ रिश्ते में है। 14 अगस्त को युवती ने फोन पर कहा कि उसके घर वाले मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर आशाराम अपने दोस्तों अनिल रावल, अरविंद परमार और पंकज अहारी के साथ अहमदाबाद से डूंगरपुर पहुंचा।
गांव में घात लगाकर हमला
रात करीब आधी रात को जैसे ही कार बोकडसेल गांव के पुलिया के पास पहुंची, 15-20 लोग हथियार, लाठियां और पत्थर लेकर वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पंकज कार लेकर भाग निकला, जबकि आशाराम, अरविंद और अनिल तालाब में कूद गए। आशाराम और अरविंद बाहर निकल आए, लेकिन अनिल गंभीर चोटों की वजह से बाहर नहीं निकल सका। सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ।
परिजनों के आरोप और कार्रवाई की मांग
मृतक अनिल के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार ने उसे पीटकर तालाब में फेंका। गुस्साए परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- CM डॉ. मोहन ने खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में देखा लाइट एंड साउंड-शो, आदिवर्त संग्रहालय में पारंपरिक कलाओं के गुरुकुल का किया लोकार्पण
- ‘सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं…’, क्रिएटर्स मीट में CM धामी का बड़ा बयान, कहा- यह समाज को प्रभावित करने वाला एक प्रभावशाली मंच
- नेशनल हाईवे पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
- MP को मिलने वाली है बड़ी सौगात: 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का लोकार्पण, CM डॉ. मोहन ने कर दिया ऐलान, खजुराहो में सरकार के 2 सालों के काम की हुई समीक्षा
- बदहाल मुक्तिधामों पर हाईकोर्ट में सुनवाई : सभी कलेक्टरों ने पेश की रिपोर्ट, डिवीजन बेंच ने कहा – हर मुक्तिधाम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी

