Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बोकडसेल गांव में देर रात प्रेम संबंध को लेकर हिंसक वारदात हुई। अहमदाबाद से कार में आए चार दोस्तों पर लड़की के परिजनों और गांववालों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए तीन युवकों ने तालाब में छलांग लगाई, लेकिन एक की डूबकर मौत हो गई।

कैसे शुरू हुआ मामला
रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आशाराम ने बताया कि वह तीन साल से एक युवती के साथ रिश्ते में है। 14 अगस्त को युवती ने फोन पर कहा कि उसके घर वाले मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर आशाराम अपने दोस्तों अनिल रावल, अरविंद परमार और पंकज अहारी के साथ अहमदाबाद से डूंगरपुर पहुंचा।
गांव में घात लगाकर हमला
रात करीब आधी रात को जैसे ही कार बोकडसेल गांव के पुलिया के पास पहुंची, 15-20 लोग हथियार, लाठियां और पत्थर लेकर वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पंकज कार लेकर भाग निकला, जबकि आशाराम, अरविंद और अनिल तालाब में कूद गए। आशाराम और अरविंद बाहर निकल आए, लेकिन अनिल गंभीर चोटों की वजह से बाहर नहीं निकल सका। सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ।
परिजनों के आरोप और कार्रवाई की मांग
मृतक अनिल के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार ने उसे पीटकर तालाब में फेंका। गुस्साए परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मेरी बेटी तड़प रही है…’, CM योगी दिलाएंगे पवन सिंह की पत्नी ज्योति को इंसाफ? एक्टर के ससुर ने कह दी बड़ी बात
- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से होगी धान खरीदी, सीएम साय ने किया ऐलान
- आजम खान से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश, कहा- पुराने लोगों की बात ही अलग है, आजम हमारी पार्टी की धड़क
- Amitabh Bachchan देंगे Farhan Akhtar की फिल्म 120 Bahadur के लिए आवाज, KBC में हुआ खुलासा
- बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- मोदी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे वोट चोरी