Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बोकडसेल गांव में देर रात प्रेम संबंध को लेकर हिंसक वारदात हुई। अहमदाबाद से कार में आए चार दोस्तों पर लड़की के परिजनों और गांववालों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए तीन युवकों ने तालाब में छलांग लगाई, लेकिन एक की डूबकर मौत हो गई।

कैसे शुरू हुआ मामला
रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आशाराम ने बताया कि वह तीन साल से एक युवती के साथ रिश्ते में है। 14 अगस्त को युवती ने फोन पर कहा कि उसके घर वाले मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर आशाराम अपने दोस्तों अनिल रावल, अरविंद परमार और पंकज अहारी के साथ अहमदाबाद से डूंगरपुर पहुंचा।
गांव में घात लगाकर हमला
रात करीब आधी रात को जैसे ही कार बोकडसेल गांव के पुलिया के पास पहुंची, 15-20 लोग हथियार, लाठियां और पत्थर लेकर वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पंकज कार लेकर भाग निकला, जबकि आशाराम, अरविंद और अनिल तालाब में कूद गए। आशाराम और अरविंद बाहर निकल आए, लेकिन अनिल गंभीर चोटों की वजह से बाहर नहीं निकल सका। सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ।
परिजनों के आरोप और कार्रवाई की मांग
मृतक अनिल के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार ने उसे पीटकर तालाब में फेंका। गुस्साए परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- Uttarkashi Cloudburst: भूवैज्ञानिक दल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण, सम्भावित खतरे और बचाव उपाय का किया अध्ययन
- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस, डॉ. किरणमयी नायक ने फहराया तिरंगा
- स्वतंत्रता दिवस पर CM हिमंता ने अवैध बांग्लादेशियों को लेकर फिर चेताया, बोले- “एक दिन घुसपैठिया बन जाएगा राज्य का मुख्यमंत्री ..”
- WhatsApp का नया AI फीचर, भेजने से पहले सुधारेगा मैसेज
- ‘भारत तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर’, JDU नेता का बड़ा बयान