Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बोकडसेल गांव में देर रात प्रेम संबंध को लेकर हिंसक वारदात हुई। अहमदाबाद से कार में आए चार दोस्तों पर लड़की के परिजनों और गांववालों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए तीन युवकों ने तालाब में छलांग लगाई, लेकिन एक की डूबकर मौत हो गई।

कैसे शुरू हुआ मामला
रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आशाराम ने बताया कि वह तीन साल से एक युवती के साथ रिश्ते में है। 14 अगस्त को युवती ने फोन पर कहा कि उसके घर वाले मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर आशाराम अपने दोस्तों अनिल रावल, अरविंद परमार और पंकज अहारी के साथ अहमदाबाद से डूंगरपुर पहुंचा।
गांव में घात लगाकर हमला
रात करीब आधी रात को जैसे ही कार बोकडसेल गांव के पुलिया के पास पहुंची, 15-20 लोग हथियार, लाठियां और पत्थर लेकर वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पंकज कार लेकर भाग निकला, जबकि आशाराम, अरविंद और अनिल तालाब में कूद गए। आशाराम और अरविंद बाहर निकल आए, लेकिन अनिल गंभीर चोटों की वजह से बाहर नहीं निकल सका। सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ।
परिजनों के आरोप और कार्रवाई की मांग
मृतक अनिल के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार ने उसे पीटकर तालाब में फेंका। गुस्साए परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- मैं भी यही चाहता हूं… प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव पर नेता प्रतिपक्ष का तंज, कहा- पार्षद खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे इसलिए फैसला लिया
- प्रसाद बना जी का जंजालः भंडारे का खाना खाकर 300 से अधिक फूड प्वाइजनिंग के शिकार, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
- Battle Of Galwan के सेट से Salman Khan ने शेयर किया फोटो, माथे से बहते दिखा खून …
- Punjab flood : फसलों की तबाही देखकर एक और किसान की मौत
- बड़ी खबर: JDU ने अपने दूसरे उम्मीदवार का किया ऐलान, केसरिया सीट से शालिनी मिश्रा लड़ेंगी विधानसभा चुनाव