राजसमंद के खमनोर थाना क्षेत्र के गांव गुडा में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव के चौराहे पर ब्‍लैक स्‍कॉर्प‍ियों में 6 हमलावरों ने तलवार से युवक हिम्मत सिंह दासाना को काट डाला है. इस हादसे में उनकी मौत हो गई हैं. हिम्मत सिंह दासाना मुंबई में काम करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. इस खूनी तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही दो थानों की पुल‍िस फोर्स मौके पर पहुंच गई है.

पुरानी रंजिश के चलते की युवक की हत्या

इस मामले में थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव गुडा निवासी हिम्मत सिंह दासाना की केलवाड़ा के पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी. मंगलवार सुबह गाड़ी से आए 6 युवकों ने हिम्मत सिंह दासाना पर तलवार से हमला कर द‍िया. इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों पर भी बदमाशों ने हमला किया. हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया था.

थानाध‍िकारी ने बताया क‍ि हमले के बाद परिजन उसे नाथद्वारा अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए खामनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. राजसमंद के एएसपी महेंद्र पारिख दो थानों के जाब्ते के साथ पहुंचे है. उनके निर्देशन में टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश की जा रही है.

6 लोगों पर नामजद मुकदमा

गांव गुडा निवासी हिम्मत सिंह दासाना के परिजनों ने पासुन्द निवासी हमेर सिंह, नाथू सिंह, हिम्मत सिंह, किशन सिंह, कालू सिंह और प्रेम सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के बयान और CCTV के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करके हमलावरों की तलाश शुरू दिया है.