Rajasthan News: जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर द्वितीय ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में नाबालिग पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने वाले अभियुक्त सुनील सिंह को सात साल की सजा सुनाई है.
अदालत ने 24 वर्षीय इस अभियुक्त पर 51 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने 12 साल से छोटी पीड़िता के साथ लैंगिक हमले का गंभीर अपराध किया है. ऐसे अपराधों से समाज के शील, नैतिकता और बालिकाओं की सुरक्षा का खतरा है. ऐसी घटनाओं से समाज को बचाना जरूरी है. इसलिए अभियुक्त के प्रति उदारता नहीं बरती जा सकती.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ललिता संजीव महरवाल ने अदालत को बताया कि पीड़िता के पिता ने 16 जून, 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा कि वह अपने परिवार के साथ जोधपुर- जयपुर इंटरसिटी से जयपुर आ रहा था. उसके ऊपर वाली सीट पर बैठा लड़का उसकी दस साल की बेटी का बहला-फुसला कर कोच के टॉयलेट में ले गया और अंदर से कुंडी लगा ली.
उसे शक होने पर वह उसके पीछे गया और दरवाजा खटखटाया, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला. इस पर उसने धक्का देकर दरवाजा तोड़ दिया. इस दौरान अभियुक्त युवक अपने व पीड़िता के कपड़े उतार रखे थे. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजधानी पटना में भीषण ठंड का प्रकोप जारी, जिला प्रशासन ने बढ़ाई स्कूल की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे SCHOOL
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: नियम में संशोधन के बाद अब EVM से होगा मतदान, आरक्षण रोस्टर का राजपत्र में हुआ प्रकाशन
- ‘पापा मैं किडनैप हो गया हूं, किडनैपर को पैसे भेज दो…’, शौक पूरा करने बेटे बेटे ने रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी
- नहीं देखी होगी ऐसी आनोखी शादी… ट्रैफिक पुलिस ने निभाई दुल्हन पक्ष की सारी जिम्मेदारी, तो बराती बनकर पहुंचे पत्रकार
- खालिस्तानी आंतकी पन्नू हत्या की साजिश: केंद्रीय कमेटी ने आरोपी एजेंट पर की कार्रवाई की मांग