Rajasthan News: देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में दो जनों की मौत हो गई. ऊंचा में विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. वहीं कुंचलवाडा में खेत ओर कार्य करने गए युवक की बिजली करंट लगने से मौत हुई है. पुलिस ने दोनों के यहां राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. थाने में मामले दर्ज कर अनुसंधान जारी है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को कूंचलवाड़ा ग्राम में खेत पर कार्य के दौरान करंट से युवक की मौत हुई है. मृतक दीपक पुत्र भागीरथ रैगर है. जिसको परिजन यहां अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.मामले में मृतक के छोटे भाई वेद प्रकाश ने रिपोर्ट दी है. इसी तरह गुरुवार देर शाम को ऊंचा में 26 वर्षीय विवाहिता अनिता पत्नी हेमराज ने बीमारी से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली