Rajasthan News: उदयपुर. बड़गांव थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो दिन पूर्व मारपीट और पथराव के दौरान पत्थर लगने से घायल एक युवक की मौत हो गई. हमलावरों और मृतक के बीच गली में कब्जा करने और विद्युत लाइन पर आंकड़ी डालने को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने मामले में आरोपियों को डिटेन कर लिया है.
पुलिस के अनुसार प्रकाश (25) पुत्र पूरण बंजारा निवासी बरोडिया 16 मई की शाम 6 बजे अपने भाई दिनेश व माता-पिता के साथ घर पर था, तभी भंवर बंजारा, लोकेश बंजारा, राहुल बंजारा, सोनू बंजारा व लक्ष्मी बंजारा पत्थर फेंकते हुए घर में घुसे और लट्ठ से प्रकाश के साथ जमकर मारपीट की. परिजनों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की. बाद में सभी रघु बंजारा के घर पर चले गए.
इस पर भंवर बंजारा ने रघु बंजारा के घर की छत से पत्थर मारा, जो प्रकाश बंजारा के लगा और वह नीचे गिर गया. उसे तत्काल चिकित्सालय ले गए, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. इधर, पुलिस ने घटना के बाद रात को ही दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से डिटेन कर लिया. प्रथमदृष्टया पूछताछ में सामने आया कि जहां पर आरोपी और मृतक पक्ष रहता है, उस गली में आखिरी मकान प्रकाश बंजारा का है.
उसने अपने घर के बाहर आम रोड पर कब्जा कर लिया. इसके बाद भंवर बंजारा ने भी कब्जा कर लिया, जिस पर प्रकाश बंजारा विरोध कर रहा था और इसी को लेकर झगड़ा चल रहा था. इधर, मृतक के पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष विद्युत लाइन पर आंकड़ी डालकर विद्युत चोरी करता था, जिससे घरों में वॉल्टेज कम आता था. प्रकाश इसका विरोध करता था और शिकायत देता था. इसी कारण इन आरोपियों ने प्रकाश के साथ मारपीट की. पहले पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया था, जिसे बदलकर हत्या में दर्ज कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शराबी की घटिया हरकत: नशे में पहुंचा मंदिर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि SDERF को संभालना पड़ा मोर्चा
- कटिहार में बड़ा हादसा, पेड़ में बाइक टकराने से 3 चचेरे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- कार नहीं मौत है ये… बाइक सवार को ठोकर मार भागा चालक, स्पीड इतनी कि खुल गया दरवाजा, सामने आए लोग भी जैसे-तैसे बचे, Video देख उड़ जाएंगे होश
- नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने की चुनाव और घोषणा-पत्र समिति गठित, जानिए नेताओं के नाम
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी 11वां दीक्षांत समारोह: उपराष्ट्रपति धनगड़ ने 122 शोधार्थी और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, CM साय बोले- छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति की देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका