Rajasthan News: उदयपुर. बड़गांव थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो दिन पूर्व मारपीट और पथराव के दौरान पत्थर लगने से घायल एक युवक की मौत हो गई. हमलावरों और मृतक के बीच गली में कब्जा करने और विद्युत लाइन पर आंकड़ी डालने को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने मामले में आरोपियों को डिटेन कर लिया है.
पुलिस के अनुसार प्रकाश (25) पुत्र पूरण बंजारा निवासी बरोडिया 16 मई की शाम 6 बजे अपने भाई दिनेश व माता-पिता के साथ घर पर था, तभी भंवर बंजारा, लोकेश बंजारा, राहुल बंजारा, सोनू बंजारा व लक्ष्मी बंजारा पत्थर फेंकते हुए घर में घुसे और लट्ठ से प्रकाश के साथ जमकर मारपीट की. परिजनों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की. बाद में सभी रघु बंजारा के घर पर चले गए.
इस पर भंवर बंजारा ने रघु बंजारा के घर की छत से पत्थर मारा, जो प्रकाश बंजारा के लगा और वह नीचे गिर गया. उसे तत्काल चिकित्सालय ले गए, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. इधर, पुलिस ने घटना के बाद रात को ही दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से डिटेन कर लिया. प्रथमदृष्टया पूछताछ में सामने आया कि जहां पर आरोपी और मृतक पक्ष रहता है, उस गली में आखिरी मकान प्रकाश बंजारा का है.
उसने अपने घर के बाहर आम रोड पर कब्जा कर लिया. इसके बाद भंवर बंजारा ने भी कब्जा कर लिया, जिस पर प्रकाश बंजारा विरोध कर रहा था और इसी को लेकर झगड़ा चल रहा था. इधर, मृतक के पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष विद्युत लाइन पर आंकड़ी डालकर विद्युत चोरी करता था, जिससे घरों में वॉल्टेज कम आता था. प्रकाश इसका विरोध करता था और शिकायत देता था. इसी कारण इन आरोपियों ने प्रकाश के साथ मारपीट की. पहले पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया था, जिसे बदलकर हत्या में दर्ज कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद