Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक कांड का उजागर करने वाली स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से ओटीएस आवास पर जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर एडीजी वीके सिंह ने पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट सीएम को सौंपी।
बैठक में सीएम ने एसओजी की टीम को शाबाशी दी और पेपर लीक जांच में गहराई तक जाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि राजस्थान में चीटिंग और पेपर लीक को जड़ से खत्म करना है ताकि योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
एक दिन पहले जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त भी सीएम शर्मा ने कहा था, ‘हमारा वादा है कि पेपर लीक का एक भी दोषी सजा से बच नहीं पाएगा। किसान कठिन हालात में संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए शहर भेजता है, ताकि वह सरकारी सेवा में आकर जीवन में आगे बढ़ सके। लेकिन जब पेपर लीक होता है तो किसानों के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। आज गुनहगारों को गिरफ्तारियां हो रही हैं। हमारा वादा है कि पेपर लीक का एक भी दोषी सजा से बच नहीं पाएगा।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों में एसओजी ने जेईई भर्ती परीक्षा और एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे करते हुए 16 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
- विदिशा के छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से ‘परीक्षा पर चर्चा’: टीचर के साथ दिल्ली रवाना, स्कूल के होनहार छात्र है हर्ष
- राजधानी में गैंगवार में चले चाकू, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…
- दुकान मालिक की तरकीब आई कामः चोर को पकड़ने लगाए गुमशदा के पोस्टर से पकड़ा गया आरोपी, कंप्यूटर सेंटर में की थी 2 लाख की चोरी