Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के वन क्षेत्र में काले हिरण के शिकार के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार दोपहर से शुरू हुआ धरना रात भर जारी रहा. बता दें कि धरने पर बैठे लोग जिला वन अधिकारी और सूरतगढ़ वन रेंजर को संस्पेंड किए जाने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि श्रीगंगानगर डीएफओ दिलीप राठौड़ और सूरतगढ़ रेंजर वेदप्रकाश पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा हैं उनका कहना है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।

साथ ही साथ शिकारियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. जीव रक्षा दाल के मुकेश सुथार ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों और जिला कलक्टर को धरने पर बुलाने की मांग की जा रही है. रविवार शाम प्रशासन की और से दो वार्ताएं हुईं लेकिन दोनों ही विफल रही.

बता दें कि रविवार को सुबह सूरतगढ़ के 9 डीबीएन की रोही में एक हिरण घायल अवस्था में मिला था जिसे गोली लगी हुई थी. जब किसान की सूचना पर हिरण को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. गुजरे कुछ समय में श्रीगंगानगर जिले में हिरणों के शिकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना के बावजूद वन विभाग हमेशा देरी से पहुंचता है।

ये खबरें भी पढ़ें