
Rajasthan Police: राजस्थान के बाड़मेर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए है. पुलिस पर आरोप है कि घर में सो रहे युवक को सिविल ड्रेस में पुलिस ले गई और उसे पंखे से लटकाकर पिटाई की गई, जिसके बाद आरोपी घायल हो गया. अब युवक बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ये पूरा मामला बाड़मेर जिले के गिडा थानेक्षेत्र का बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया है कि घर पर सो रहे युवक को सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी सुबह 4 बजे जबरदस्ती उठाकर ले गए. युवक की पत्नी चिल्लाने लगी तो धक्का देकर गिरा दिया और बाहर से गेट लॉक लगाकर बंद कर दिया. युवक को थाने ले जाकर जमकर मारपीट की, इससे उसके हाथ-पैर में सूजन आ गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि मंदिर में चोरी का मुकदमा दर्ज है, उस मामले में शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाए थे, ऑन रिकॉर्ड पूछताछ हुई है.

थाने में पंखे से लटकाकर पीटने का आरोप
पीड़ित जोगाराम का आरोप है कि थाने ले जाकर पुलिसकर्मियों ने चोरी के संदेह पर उससे बेरहमी से मारपीट की. थाने में पंखे से लटकाकर और हाथ पांव बांधकर पीटा. वह रोते गिड़गिड़ाते पुलिस ने मिन्नते मांगता रहा. लेकिन शराब के नशे में पुलिसकर्मी उसे पीटते रहे. इसके बाद परिजन जोगाराम को छुड़ाकर पहले सीएचसी और फिर बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: जन सुराज विस्तार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, बिहार में बदलाव की ओर बढ़ते कदम
- PM Modi Kashmir Visit: दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन कल, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी करेंगे इनॉगरेशन
- छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने बड़ा कदम, PM मोदी ने किया सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना कार्य का शुभारंभ
- नहर में डूबने से मासूम की मौत, जाल में फंसा मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- ‘हमने UCC लागू करने का लिया ऐतिहासिक निर्णय’, CM धामी ने कहा- अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को…