Rajasthan Police Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि एसआई भर्ती-2021 के चयनित अभ्यर्थियों को उनके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा. यह आदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने जारी किया है.
चयनित अभ्यर्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण का आदेश
आदेश के अनुसार, एसआई भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को अब व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए रेंज और जिलों में भेजा जाएगा. इन प्रशिक्षु एसआई को पहले ही जिलों का आवंटन किया जा चुका था. लेकिन, पेपर लीक और धांधली में शामिल हुए अभ्यर्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण में अभी शामिल नहीं किया जाएगा. उन्हें पहले बेसिक ट्रेनिंग की परीक्षा पास करनी होगी.
एसआई भर्ती निरस्त करने की मांग
राजस्थान पुलिस मुख्यालय के इस आदेश के बाद, एसआई भर्ती को निरस्त करने की मांग करने वाले युवाओं ने एक बार फिर भजनलाल सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
पेपर लीक मामला और गिरफ्तारियां (Rajasthan Police Recruitment 2021)
2021 में राजस्थान पुलिस के उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 859 पदों पर भर्ती के लिए एसआई भर्ती परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के आरोप सामने आए थे. एसओजी ने इस मामले की छानबीन करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी में छापेमारी की और कई ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया. अब तक 80 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई शामिल हैं. हालांकि, हाल ही में 26 ट्रेनी एसआई को जमानत मिल गई है.
निरस्तीकरण की मांग जारी
पेपर लीक और धांधली के आरोपों के कारण अब भी एसआई भर्ती को निरस्त करने की मांग उठ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक