
Rajasthan Politics: राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा राजस्थान में लगातार जारी है। आज पीएम मोदी बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर स्थित आदर्श स्टेडियम में बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यह सभा बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी की लोकप्रियता की काट के तौर पर देखा जा रहा है।
वही पीएम कल लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के करौली जिले में पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने धौलपुर-करौली लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी इंदु जाटव के लिए वोट मांगे।

पीएम मोदी के करौली पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की उनकी अगवानी की। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसभा में मौजूद शक्ति स्वरूपा माता-बहनों का स्नेह देश के लिए बड़ा संदेश है। 4 जून को क्या परिणाम होगा ये आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि करौली बता रहा है 4 जून 400 पार।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरा राजस्थान कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 2024 का चुनाव केवल सांसद चुनने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने का संकल्प है।
पीएम मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर कहा कि जिस ईआरसीपी को कांग्रेस की सरकार ने बरसों से लटकाया था, उसे भजनलाल सरकार ने डेढ़ महीने में ही करवा दिया। इसका बड़ा लाभ करौली-धौलपुर की जनता को भी मिलेगा।
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती रही लेकिन मोदी ने 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है। बता दें कि राजस्थान में पीएम मोदी की यह चौथी सभा थी। इससे पहले पीएम मोदी कोटपूतली, चूरू और पुष्कर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश