Rajasthan Politics: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर पहुंचे। मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर से दादिया नहीं जा सके, तो सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने कई योजनाओं का शुभारंभ किया और युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र बांटे। दादिया में हुए कार्यक्रम में शाह ने राजस्थान पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी देखी और प्रशासन सुधार विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर 8,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे।

सहकारिता को बताया गांव और किसान की रीढ़
अपने भाषण की शुरुआत में शाह ने भारत माता की जय और राजस्थान की धरती को नमन करते हुए कहा कि सहकारिता ने देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ताकत दी है। उन्होंने इसे किसानों की आत्मनिर्भरता का रास्ता बताया और कहा कि अगले सौ साल सहकारिता के नाम होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि देश में धान और गेहूं की सरकारी खरीद में 20% योगदान सहकारी संस्थाओं का है। सरकार की योजना है कि दो लाख नई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) बनाई जाएं, जिनमें से 40,000 तैयार हो चुकी हैं और सभी का कंप्यूटरीकरण पूरा हो गया है।
राजस्थान की कृषि और ऊंट संरक्षण की तारीफ
शाह ने राजस्थान को मूंगफली, चना, तिलहन और ज्वार उत्पादन में अग्रणी बताते हुए सराहना की। उन्होंने ऊंटनी के दूध पर चल रहे शोध कार्य की भी सराहना की, जिससे ऊंटों के संरक्षण की दिशा में गंभीर पहल हो रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सराहा
अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सहकारिता को मजबूत करने, पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती और रसोई गैस की कीमतें कम करने जैसे कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक पर एसआईटी बनाकर युवाओं को न्याय दिलाने का काम किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि उनकी सरकार ने गोपालक योजना के तहत 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्याज मुक्त ऋण दिया है। अब तक 5,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और 28,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। अगले पांच साल में 4 लाख नौकरियों का लक्ष्य तय किया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र
अपने संबोधन में शाह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि तब देश आतंकवाद से त्रस्त था। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने सुरक्षा के मोर्चे पर ठोस काम किया है। उन्होंने हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया गया है।
2047 तक सहकारिता में नंबर-1 बनेगा राजस्थान
शाह ने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य मिलकर राजस्थान को सहकारिता के क्षेत्र में देश में नंबर-1 बनाएंगे। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि जब देश आज़ादी के 100 साल पूरे करे, तब राजस्थान सहकारिता के मॉडल के रूप में सबसे ऊपर खड़ा हो।
संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। इसके तहत केंद्र सरकार ने राज्यों को 54 टास्क सौंपे हैं। राजस्थान में आयोजित यह सम्मेलन इसी दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम