Rajasthan Politics: चुनावी साल के दौरान राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है।
ऐसी जानकारी है कि बीजेपी उन्हें PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी में मैदान में उतार सकती है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया का इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
इतना ही नहीं भाजपा के नेता यह भी दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस से कई और नेता भी बीजेपी में आ सकते हैं। बता दें कि सुभाष महरिया पहले बीजेपी में ही थे। मगर जब सचिन पायलट जब राजस्थान में पार्टी अध्यक्ष होते थे, उन्हीं दिनों महरिया ने कांग्रेस में आए थे। मगर अब प्रदेश में राजनीतिक उठा पटक से तंग आकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया।
उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है। इसी के साथ उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद से ही जमीनी स्तर पर जी तोड़ मेहनत की। इसकी वजह से सीकर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीटों पर पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी।
उन्होंने आगे लिखा है कि क्षेत्र की जनता को उन्होंने भरोसा दिया था कि सरकार बनने के बाद पार्टी और सरकार में उनकी बातें सुनी जाएंगी और समस्याओं का समाधान होगा। लेकिन सरकार बनते ही पार्टी ने लोगों को दिए गए भरोसे को अनदेखा कर दिया। इसकी वजह से 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, आज तक पार्टी की ओर से इस हार की समीक्षा नहीं हुई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…