Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार के रोजगार उत्सव पर सवाल खड़े किए हैं। पीसीसी चीफ का कहना है कि भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार में हुई नियुक्तियों को अपना बताकर जनता को भ्रमित कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिन 20,000 नव नियुक्त कार्मिकों की भर्ती को भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धि बता रही है उन कार्मिकों की भर्तियों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति गत कांग्रेस सरकार ने प्रदान की थी।
उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित प्रकरण, डिग्री सत्यापन एवं प्रतीक्षा सूची के कुछ लंबित मामलों को छोड़कर सभी कार्मिकों की नियुक्ति गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संपन्न भर्तियों में हुई थी। ऐसे में भाजपा अपनी उपलब्धि बता झूठी वाहवही बटोरने का प्रयास कर रही है।
डोटासरा ने सवाल करते हुए पूछ है कि मुख्यमंत्री जनता को बताए कि आपके 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने कितने पदों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति लेकर भर्ती विज्ञापन जारी किया और कितने पदों पर भर्ती परीक्षा प्रक्रियाधीन हैं?
सच तो ये है कि हर साल 70 हजार नौकरी का झांसा देने वाली भाजपा सरकार बीते 6 महीने से युवाओं को नई नौकरी के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही है एवं कांग्रेस सरकार में हुई नियुक्तियों को अपना बताकर जनता को भ्रमित करने का कुप्रयास कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मां ने उतारा बेटे को मौत के घाट, पति ने भी दिया साथ, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम
- DAP खाद की किल्लत व कालाबाजारी के खिलाफ फूटा अखिल भारतीय किसान महासभा का गुस्सा, कृषि अधिकारी का घेराव कर किया प्रदर्शन
- Poll Of Polls 2024: महाराष्ट्र में फिर बन रही BJP+ की सरकार, झारखंड में होगी कांटे की टक्कर, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे
- ये है आज की नारी: पति की मौत के बाद हिम्मत नहीं हारी आरती, टमटम चलाकर परिवार कर रही भरण-पोषण
- घर आने पर चापड़ा चटनी खिलाएंगे?, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने CRPF बस्तरिया बटालियन की जवान प्रमिका की माता से फोन पर की बात…