Rajasthan Politics: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता ग्रहण करके सदस्यता अभियान की शुरूआत की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में अभियान के प्रदेश प्रभारी डॉ अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया. वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्यमंत्री निवास पर अभियान का सीधा प्रसारण देखा.

अब आज से राजस्थान में सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसके बाद 4 सितंबर को प्रदेश के प्रत्येक जिले में भाजपा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रेस वार्ता के माध्यम से अभियान को लॉन्च करेंगे.

अभियान के प्रदेश सह संयोजक मोतीलाल मीणा ने बताया कि भाजपा प्रदेश में सवा करोड़ सदस्य बनाएगी. इसके लिए राजस्थान के 51 हजार 700 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता को 200-200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है. अभियान दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 25 सितंबर तक और दूसरा चरण 1 से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.