Rajasthan Politics : देश में साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हर राज्यों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) ने राजस्थान में शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान किया. जिसमें कुल 38 सदस्यों को जगह दी गई है. राजस्थान की 200 सीटों के चुनावी समीकरण को जानने के लिए जेपी नड्डा ने जयपुर में भाजपा के 4 दिग्गज नेताओं के साथ मैराथन बैठक कर प्रदेश में पार्टी की स्थिति पर फीडबैक मांगा है.

जिसके अंतर्गत जेपी नड्डा ने वर्तमान में पार्टी को लेकर जनता का क्या फीडबैक है. इसकी जानकारी जुटाई गई. इन चारों नेताओं से राज्य में चुनाव की स्थिति और आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारें में भी नड्डा ने जायजा लिया है.

बता दें कि इस मीटिंग में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंथन किया. इस बैठक को आगामी चुनावों को लेकर अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इन सभी से राष्ट्रीय अधयक्ष ने अलग-अलग समय देकर हर सीट को लेकर विस्तार से चर्चा की है.

बताया जा रहा है कि इस मंथन में संगठन को लेकर ज्यादा चर्चा हुई. क्योंकि अब चुनाव प्रबंधन और संचालन समिति को बनाना है. ऐसे में संगठनात्मक दृष्टिकोण से ये बैठक नड्डा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. जो भी अभियान पार्टी के शुरू होने वाले है. उन्हें आक्रामक तरीके से चीजें को आगे बढ़ाने की जरूरत को देखा जा रहा है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें