Rajasthan Politics: राजस्थान के डीग जिले की कामां विधायक नौक्षम चौधरी के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस समर्थित प्रधान को हटाकर बीजेपी समर्थित व्यक्ति को बिठाना चाहिए. इस बयान पर अब खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नाराजगी जताई और कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को हटाना पार्टी की परंपरा नहीं है.

राठौड़ ने दिया कड़ा संदेश
मदन राठौड़ ने साफ कहा, चुनी हुई सरकारों को गिराना कांग्रेस की आदत रही है. बीजेपी कभी ऐसा नहीं करती. उन्होंने नौक्षम चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है और चेतावनी दी है कि सार्वजनिक मंच पर बयान देने से पहले सोच-समझकर बोलना होगा.
कैसे भड़की विवाद की चिंगारी
कामां और पहाड़ी में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत के बाद नौक्षम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर अप्रत्यक्ष हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाया कि नगर पंचायतों में अभी भी कांग्रेस प्रधान क्यों बैठे हैं और कहा कि इन्हें हटाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बिठाना चाहिए. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पार्टी को असहज कर गया.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. विधायक ने खुद सच उजागर कर दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हर सरकार बदलने पर चुने हुए प्रतिनिधियों को हटाना शुरू हो गया, तो वोटों का कोई मूल्य नहीं रहेगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह बयान बीजेपी की अलोकतांत्रिक सोच को उजागर करता है और मंत्री-विधायक की आपसी खींचतान सामने लाता है.
पढ़ें ये खबरें
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त