Rajasthan Politics: कांग्रेस की “संविधान बचाओ रैली” पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर कहा कि खड़गे ने खुद को ‘ज्योतिर्लिंग’ बताकर हिंदू समाज की आस्था का अपमान किया है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संविधान की रक्षा का नाटक कर रही है, जबकि इतिहास गवाह है कि संविधान को बार-बार कांग्रेस ने ही तोड़ा और कमजोर किया है।

“खड़गे का बयान हिंदू भावनाओं का अपमान”
भाजपा मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मदन राठौड़ ने कहा कि कोई व्यक्ति खुद को ज्योतिर्लिंग नहीं कह सकता। यह न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान है, बल्कि एक गहरी असंवेदनशीलता भी है। उन्होंने खड़गे के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
“कांग्रेस ने बार-बार संविधान से किया खिलवाड़”
राठौड़ ने कांग्रेस के ऐतिहासिक फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, आपातकाल थोपकर संविधान को स्थगित किया, और बार-बार लोकतांत्रिक सरकारों को बर्खास्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ बनवाए और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया।
मदन दिलावर और जोगाराम पटेल का भी कांग्रेस पर हमला
बैठक में मंत्री मदन दिलावर ने भी कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 93 बार चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त कर लोकतंत्र का गला घोंटा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता संविधान की नहीं, बल्कि गांधी परिवार की सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने भी कांग्रेस के संविधान रक्षक होने के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने खुद बार-बार संविधान को तोड़ने और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का काम किया है।
सीपी जोशी का कांग्रेस पर तंज
वहीं चित्तौड़गढ़ सांसद और लोकसभा याचिका समिति के अध्यक्ष सीपी जोशी ने उदयपुर में कहा कि कांग्रेस का तथाकथित संविधान बचाओ अभियान दरअसल कांग्रेस का अस्तित्व बचाओ अभियान है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस नेताओं के भाषणों में संविधान नहीं, बल्कि अपनी पार्टी को बचाने की चिंता स्पष्ट झलक रही थी।
पढ़ें ये खबरें
- ये इंसान का घर है या सांपों का…नवनिर्मित मकान में दिखे 70-80 सांप, VIDEO देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
- टीनू हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी का एनकाउंटर
- सोशल मीडिया पर काम मांग रही हैं Achint Kaur, वीडियो शेयर कर लिखा – Lookout for new work …
- All Party Delegation: जयराम रमेश के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- निराधार बयान देते हैं कांग्रेस नेता, टिप्पणी करना उचित नहीं
- क्या रिश्ता है RSS का पाकिस्तान के साथ ? भारत में पकड़े गए जासूस मामले को लेकर दिग्विजय ने उठाए सवाल, X पर लिखा- BJP-RSS का मुखबिरी का इतिहास