Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार (5 नवंबर) को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाए। दिलावर ने कहा, गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर लीक कराकर काफी धन इकट्ठा किया। मिड-डे मील घोटाले से जुड़े मामलों की जांच चल रही है। कब वो फंस जाएं और जेल चले जाएं, इसका कोई अंदाजा नहीं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि डोटासरा को अपने भ्रष्टाचार भरे दिन याद आते रहते हैं, और इसी कारण वे आए दिन बेबुनियाद बयानबाजी करते हैं।

जनता डोटासरा को सबक सिखाएगी
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के बयान उनकी बौखलाहट दिखाते हैं। जब कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के खिलाफ कहने को कुछ नहीं बचता, तो डोटासरा झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन जनता को उनके कारनामे अच्छी तरह से याद हैं और उपचुनाव में वे उन्हें इसका जवाब देंगे।
बेरोजगारों को ठगा, भर्ती परीक्षाओं का व्यापार
मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया। भर्ती परीक्षाओं के पेपर बेचकर भ्रष्टाचार किया और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। अब कांग्रेस उपचुनाव से पहले भाजपा सरकार पर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना चाहती है।
कांग्रेस ने शिक्षकों की पदोन्नति पर ध्यान नहीं दिया
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़े मामलों को नजरअंदाज किया। भाजपा को सत्ता में आए हुए अभी केवल 10 महीने हुए हैं, और इतने कम समय में सब कुछ सुधारना संभव नहीं है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के बनाए नियमों के कारण पदोन्नति के सभी मामले अदालत में अटके हुए हैं।
बीजेपी दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध
दिलावर ने कांग्रेस पर दलितों और पिछड़ों के साथ ऐतिहासिक अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने धारा 370 हटाकर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को कश्मीर में भी आरक्षण का लाभ दिलाया। भाजपा सदैव ही दलित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए काम करती आई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर तबादले, 16 IAS और DANICS अधिकारियों को मिली नई नियुक्ति, देखें लिस्ट
- सीएम योगी ने कार्तिक पूर्णिमा की दी बधाई, कहा- प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है ये पर्व, श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर किया नमन
- धार की रुखसार खंडवा में बनी वंशिका: श्री रामचरितमानस को सिर पर रखकर पढ़ने का लिया संकल्प, हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी
- Bilaspur Train Accident Update : देर रात हटाया गया ट्रेन का क्षतिग्रस्त बोगी, रेल यातायात हुआ बहाल, देखें वीडियो
- ‘निषाद समाज को छला गया’, गौरा बौराम सीट से मुकेश सहनी के भाई के पीछे हटने पर केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कसा तंज

