Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार (5 नवंबर) को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाए। दिलावर ने कहा, गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर लीक कराकर काफी धन इकट्ठा किया। मिड-डे मील घोटाले से जुड़े मामलों की जांच चल रही है। कब वो फंस जाएं और जेल चले जाएं, इसका कोई अंदाजा नहीं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि डोटासरा को अपने भ्रष्टाचार भरे दिन याद आते रहते हैं, और इसी कारण वे आए दिन बेबुनियाद बयानबाजी करते हैं।

जनता डोटासरा को सबक सिखाएगी
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के बयान उनकी बौखलाहट दिखाते हैं। जब कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के खिलाफ कहने को कुछ नहीं बचता, तो डोटासरा झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन जनता को उनके कारनामे अच्छी तरह से याद हैं और उपचुनाव में वे उन्हें इसका जवाब देंगे।
बेरोजगारों को ठगा, भर्ती परीक्षाओं का व्यापार
मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया। भर्ती परीक्षाओं के पेपर बेचकर भ्रष्टाचार किया और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। अब कांग्रेस उपचुनाव से पहले भाजपा सरकार पर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना चाहती है।
कांग्रेस ने शिक्षकों की पदोन्नति पर ध्यान नहीं दिया
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़े मामलों को नजरअंदाज किया। भाजपा को सत्ता में आए हुए अभी केवल 10 महीने हुए हैं, और इतने कम समय में सब कुछ सुधारना संभव नहीं है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के बनाए नियमों के कारण पदोन्नति के सभी मामले अदालत में अटके हुए हैं।
बीजेपी दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध
दिलावर ने कांग्रेस पर दलितों और पिछड़ों के साथ ऐतिहासिक अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने धारा 370 हटाकर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को कश्मीर में भी आरक्षण का लाभ दिलाया। भाजपा सदैव ही दलित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए काम करती आई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार, PM मोदी ने किया सम्मानित, 20 लाख रुपये और ट्रॉफी की भेंट
- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- मुख्यमंत्री के घोषणाओं को गंभीरता से लें
- हिंसाग्रस्त बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
- Today’s Top News : 10 कलेक्टर करोड़पति, छत्तीसगढ़ के इस गांव में आज भी बिजली नहीं, 70 साल की बुजुर्ग ने खून से राष्ट्रपति को लिखा पत्र, धूप में घूमने से मना करने पर छात्रा ने ब्लेड से काट लिया गला, शहरों में खपाए जा रहे हैं नकली नोट, प्रेम प्रसंग में हत्या, रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- ‘जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अफवाह न फैलाएं’, DGP प्रशांत कुमार ने अखिलेश को दी नसीहत, कहा- गलत टिप्पणियों से बचें