Rajasthan Politics: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा चर्चा का विषय बन गया है। इस दौरे में उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य में विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राजस्थान में जारी विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भावी परियोजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की, जिसमें ऊर्जा, आवासीय परियोजनाओं और शहरी विकास से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा हुई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से महत्वपूर्ण चर्चा
अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने राजस्थान की वित्तीय जरूरतों, विकास योजनाओं और केंद्रीय बजट में राज्य के लिए विशेष घोषणाओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी बजट को लेकर सुझाव भी दिए।
सियासी गलियारें में हलचल
मुख्यमंत्री के इस दौरे ने राजस्थान में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों को और तेज कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री ने अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की और राजस्थान में होने वाले बदलावों पर मंथन किया। हालांकि, इन चर्चाओं पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला: चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ चार्जशीट दायर, 43 गवाहों के बयान शामिल
- Trade Fair 2025: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में छाया मेवाड़-मारवाड़, राजस्थान पवेलियन ने जीता गोल्ड
- बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के बेटे ने बैंक को लगाया 14 लाख 91 हजार का चूना, क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर हारा, बैंक ने भेजा नोटिस
- CG Morning News : CM साय आज छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 कार्यक्रम में होंगे शामिल… भाजपाइयों ने काले धन को जमीनों में लगाकर वैल्यू बढ़ाने गाइड लाइन की दर बढ़ाई : कांग्रेस… नितिन नबीन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर… दो जिलों में प्लेसमेंट कैंप… पढ़ें और भी खबरें
- यमुना सफाई के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी ‘यमुना जीर्णोद्धार कोष’; चंदा और CSR फंड से होगा काम
