Rajasthan Politics: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा चर्चा का विषय बन गया है। इस दौरे में उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य में विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राजस्थान में जारी विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भावी परियोजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की, जिसमें ऊर्जा, आवासीय परियोजनाओं और शहरी विकास से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा हुई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से महत्वपूर्ण चर्चा
अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने राजस्थान की वित्तीय जरूरतों, विकास योजनाओं और केंद्रीय बजट में राज्य के लिए विशेष घोषणाओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी बजट को लेकर सुझाव भी दिए।
सियासी गलियारें में हलचल
मुख्यमंत्री के इस दौरे ने राजस्थान में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों को और तेज कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री ने अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की और राजस्थान में होने वाले बदलावों पर मंथन किया। हालांकि, इन चर्चाओं पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू, मंत्रोच्चार के बीच पूरी की जा रही विधि, आज रवाना होगी डोली, फूलों से सजाया जा रहा मंदिर
- ‘मुरैना के सुमावली में मंत्री का है आतंक’, PCC चीफ ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, कहा- दलितों के साथ बढ़ रहा अपराध, 14 दिन बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी
- Paresh Rawal ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, कहा- घूंट-घूंट कर पिता था अपना Urine …
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : जंगली सुअर को मारकर मांस बेचने तलाश रहे थे ग्राहक, घेराबंदी कर नाबालिग समेत दो आरोपी को किया गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री साय के साथ गृह विभाग के अधिकारियों की बड़ी बैठक, विजय शर्मा ने कहा- अवैध तरीके से प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानियों-बांग्लादेशियों को करेंगे डिपोर्ट…