Rajasthan Politics: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा चर्चा का विषय बन गया है। इस दौरे में उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य में विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राजस्थान में जारी विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भावी परियोजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की, जिसमें ऊर्जा, आवासीय परियोजनाओं और शहरी विकास से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा हुई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से महत्वपूर्ण चर्चा
अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने राजस्थान की वित्तीय जरूरतों, विकास योजनाओं और केंद्रीय बजट में राज्य के लिए विशेष घोषणाओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी बजट को लेकर सुझाव भी दिए।
सियासी गलियारें में हलचल
मुख्यमंत्री के इस दौरे ने राजस्थान में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों को और तेज कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री ने अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की और राजस्थान में होने वाले बदलावों पर मंथन किया। हालांकि, इन चर्चाओं पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- नवा रायपुर अटल नगर बनेगा नया तहसील : सरकार ने जारी किया प्रस्ताव, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, 60 दिनों के भीतर मंगाए आपत्ति और सुझाव
- राजधानी में क्रिसमस का विरोध! भारतीय संस्कृति बचाने सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बोले- सम्मान करना है तो पूर्ण रूप से करिए
- बेकसूर निकले माता-पिता, प्रेमी ने 4 बहनों संग मिलकर ली थी प्रेमिका की जान, अब सभी को जाना पड़ेगा जेल
- हाईकोर्ट ने बीजेपी के पक्ष में सुनाया निर्णय: कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता मानने का फैसला खारिज, ये है पूरा मामला
- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचे CM धामी, गायब मिले थानेदार साहब, तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश


