Rajasthan Politics: जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है, प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। खींवसर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को खींवसर में दो प्रमुख सभाएं हुईं। एक ओर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में सभा की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में जनसभा की।
कुचेरा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने नागौर सांसद और आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल पर भी तंज कसते हुए कहा, आपने कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के साथ गठबंधन किया, मगर यह स्वार्थ की राजनीति आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी। भजनलाल ने कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें जेल जाने और बेल पर रहने की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को असली किसान बताते हुए जनता से उन्हें समर्थन देने की अपील की।
डोटासरा का बेनीवाल पर पलटवार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा में बीजेपी और हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा। डोटासरा ने बेनीवाल को चेतावनी देते हुए कहा, आप चुनाव लड़िए, लेकिन अपनी स्वार्थपूर्ण राजनीति के लिए कांग्रेस के किसी नेता को अपशब्द मत बोलिए। डोटासरा ने कहा कि बेनीवाल ने पहले कहा कि उनका किसी के साथ गठबंधन नहीं है, लेकिन जब कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा तो आरोप लगाने लगे कि कांग्रेस ने समझौता तोड़ा।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस को किसी समझौते में बंधक नहीं बनाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में पूरी तरह सक्रिय रहेगी और गठबंधन की कोई आवश्यकता नहीं समझती।
पढ़ें ये खबरें भी
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल