
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल यानी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। जोधपुर में सीएम लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे, इसी के साथ ही क्लस्टर कार्यकर्ताओं को भी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।

इसके बाद वह उदयपुर जाएंगे और वहां भी उदयपुर लोकसभा कोर ग्रुप के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम भजनलाल का सीधे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के मुताबिक 19 मार्च को सुबह 8:30 बजे दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम सुबह 10 बजे सीएम जोधपुर पहुंचेंगे। जहां सुबह 10:10 बजे कस्तूरी-ऑर्चिड रिंग रोड जोधपुर में क्लस्टर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे सीएम कोर कमेटी की बैठक लेंगे जिसमें जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की बैठक होगी।
फिर दोपहर 12:50 बजे जोधपुर से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:05 बजे ओपेरा गार्डन मुहाना हाईवे रोड उदयपुर में क्लस्टर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक में उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे कोर कमेटी की बैठक लेंगे। शाम 4:30 बजे सीएम उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का ऑपरेशन पूरा, पाकिस्तानी सेना बोली-346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू, 33 विद्रोही ढेर; बलूच लड़ाकों का दावा- हमने 100 सैनिक मारे, 154 अभी भी बंधक
- Bihar News: जमीन सर्वे को लेकर नीतीश सरकार ने बढ़ाई समय सीमा, अब दिसंबर 2026 तक होगा सर्वेक्षण
- राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, 9 मई को होना होगा पेश, जानें क्या मामला
- शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में मिला शव : पांचवी मंजिल में युवक ने लगाई फांसी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
- CG Weather News : होली से पहले चढ़ा पारा, प्रदेश में तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी, आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है गर्मी