Rajasthan Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को राजस्थान में चुनावी ताल ठोक दी है। पीएम मोदी ने राजस्थान के अजमेर से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती। कांग्रेस देश के हर नागरिक गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला और दिव्यांग सबको समान भाव से लूटती है।
कांग्रेस, हर योजना में 85% कमीशन खाने वाली पार्टी है। ये बहुत जरूरी है कि जो पैसा सरकार भेजे वो पूरा का पूरा विकास के कार्यों में लगे। मगर लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी जो देश के विकास को खाए जा रही थी।
पीएम मोदी ने कहा, 2014 में आप लोगों ने कई साल बाद केंद्र में एक स्थिर सरकार बनाई। बीजेपी ने आपके हर आदेश की मर्यादा रखी है। मगर 5 साल पहले आपने राजस्थान में भी एक जनादेश दिया था और बदले में राजस्थान को क्या मिला, अस्थिरता और अराजकता। कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की गारंटी दी थी। 2018 से राजस्थान में सरकार में हैं, आज तक गारंटी पूरी नहीं हुई।
पीएम मोदी ने आगे कहा 2014 से पहले जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। बड़े-बड़े शहरों में हर दूसरे दिन आतंकी हमले होते थे। महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे। कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी। जनता से वोट लेकर कांग्रेस जनता को ही कोसती थी। लेकिन आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। आखिर ये बदलाव आया कैसे? इसका जवाब है, सबका साथ, सबका विकास।
वन रैंक वन पेंशन को पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और आज भी कांग्रेस यही कर रही है। कांग्रेस ने वीरों के साथ हमेशा ही धोखा किया है। ये कांग्रेस 4 दशक तक ‘वन रैंक वन पेंशन’ के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही है। कागजों पर सिर्फ 500 करोड़ रुपए रखकर कांग्रेस कहती थी कि वो ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू करेगी। बीजेपी सरकार ने ना सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 13 January Horoscope : इस राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 13 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 13 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भांग चंदन और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल