Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शाहपुरा जिले के कोठाज गांव में एक कार्यक्रम के दौरान धीरज गुर्जर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रेम से बात नहीं मानता तो वह जूते मारकर काम कराने को भी तैयार हैं।

सार्वजनिक मंच पर दिया विवादित बयान
शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में धीरज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा:
चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी। जब तक मैं जिंदा हूं, कोठाज गांव को नहीं छोड़ूंगा। अगर कोई प्रेम से नहीं मानता तो जूते मारकर काम करवाने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है।
उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में हैं, तो कई इसे राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब धीरज गुर्जर ने विवादित बयान दिया हो। दो महीने पहले उन्होंने वाहनों पर ‘गुर्जर’ लिखे नाम को लेकर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ चैलेंज किया था। उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि अगर पुलिस ने ऐसी गाड़ी पकड़ी तो उनका जूता जवाब देगा।
राजनीतिक सफर और हालिया हार
धीरज गुर्जर कांग्रेस के लिए जहाजपुर विधानसभा सीट से चार बार उम्मीदवार रह चुके हैं। 2013 में वह चुनाव जीतने में सफल रहे थे, लेकिन 2023 के चुनाव में उन्हें मामूली 580 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल
गुर्जर के इस बयान ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। विपक्ष इसे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने का प्रयास बता रहा है। वहीं, कांग्रेस के समर्थक इसे गुर्जर के क्षेत्र के प्रति उनके भावनात्मक जुड़ाव के रूप में पेश कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- MP Cabinet Decision: पहली बार कोदो-कुटकी का होगा उपार्जन, पेंशनर को महंगाई राहत दर में वृद्धि, सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना की स्वीकृति
- SDOP ऑफिस में अचानक धधकी आग: तेज लपटें देख मचा हड़कंप, बाद में सामने आई सच्चाई तो सबके उड़े होश
- दिल्ली : चंद पैसों को लालच में स्कैमर को दे दिया अपना बैंक अकाउंट… अब खानी पड़ रही जेल की हवा
- ‘नो फ्लैक्स जोन’ बना मजाक : हर महीने 8-10 लाख खर्च, फिर भी सड़कों पर फ्लैक्स की भरमार, राजनीतिक दबाव में अटकी कार्रवाई
- CG NEWS : हाथियों के झुंड ने युवक को कुचला, इधर विचरण से नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित, वन विभाग के अधिकारी मौके पर