Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी गर्मी बढ़ने लगी है। भाजपा-कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुट गए हैं।
मगर इस बीच राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने जिले के सियासी पारे को और बढ़ा दिया है। तस्वीर में कांग्रेस नेता भाजपा के प्रत्याशी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से अलवर कांग्रेस में हलचल मच गई।
इस तस्वीर में जिला प्रमुख और कांग्रेस नेता बलवीर छिल्लर भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का स्वागत करते नजर आए। फोटो वायरल होने के बाद बलवीर छिल्लर ने कहा कि वह जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाले हैं।
कांग्रेस नेता बलवीर छिल्लर द्वारा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के स्वागत के दौरान भाजपा नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व जिला पार्षद भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Weather Update: घने कोहरे और बारिश का ‘डबल अटैक’, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
- राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, कौन बनेगा मुख्य चुनाव आयुक्त? कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन?
- Rajasthan Politics: ‘यमुना जल समझौता राजस्थान के साथ अन्याय है’, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस