Rajasthan Politics: रविवार, 6 अप्रैल को निम्बाहेड़ा में मीणा समाज सेवा समिति मेवाड़-मालवा द्वारा श्री मिनेश जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में राज्य के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने मंच से डॉ. मीणा की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सिर्फ कैबिनेट मंत्री नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं।”

रामलाल मीणा ने कहा, “मैं हमेशा समाज के लिए खड़ा रहा हूं। वागड़-मेवाड़ क्षेत्र में डॉक्टर साहब ने असली क्रांति लाई है। आज मीणा समाज जागरूक हो चुका है और अगर समाज को किसी पर भरोसा है, तो वो सिर्फ किरोड़ीलाल मीणा हैं। समाज उन्हें सिर्फ नेता नहीं, भगवान की तरह मानता है।”
मीणा समाज के मुख्यमंत्री हैं डॉ. किरोड़ीलाल मीणा
अपने संबोधन में रामलाल मीणा ने मंच पर दिए गए एक अन्य वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा, “कहा जा रहा था कि कैबिनेट मंत्री कोई भी बन सकता था, लेकिन मैं कहता हूं कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सिर्फ मंत्री नहीं, मुख्यमंत्री बनने के हकदार हैं। अगर पर्ची किसी और की आ जाती तो बात अलग होती, लेकिन आज भी मीणा समाज अगर किसी को मुख्यमंत्री मानता है, तो वो हैं डॉक्टर साहब।”
समाज के लिए छात्रावास की मांग
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वह मंच से राजनीति की नहीं, समाज की बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में मीणा समाज के छात्रावासों की जमीन से जुड़े मामले अभी भी उलझे हुए हैं, लेकिन समाज को उम्मीद है कि अब जब डॉ. साहब की मौजूदगी है, तो यह समस्याएं भी जल्द सुलझेंगी।
शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
श्री मिनेश जयंती के अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें समाज की महिलाएं सिर पर कलश लेकर बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर शामिल हुईं। युवा लोक गीतों पर नृत्य करते नजर आए। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अम्बानगर स्थित सभा स्थल पहुंची, जहां विभिन्न संस्थाओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
पढ़ें ये खबरें
- जबलपुर में वक्फ बिल का विरोध: मुस्लिम समुदाय ने लहराए काले झंडे, काली पट्टी और हाथों में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग
- मां विंध्यवासिनी धाम में किया गया महाघटा अभिषेक का आयोजन, देवी के चरणों में अर्पित किया गया गंगाजल
- पहली बार युमना के पार पहुंची ‘नमो भारत ट्रेन’, अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन तक हुआ सफल ट्रायल
- DC vs MI IPL 2025: मुंबई ने दिल्ली के सामने रखा 206 रन का लक्ष्य, तिलक ने जड़ा अर्धशतक, विपराज और कुलदीप ने झटके 2-2 विकेट
- संत समाज की बैठक : ब्यूटी पार्लरों से मुस्लिम युवक-युवतियों तो बाहर करने की अपील, बोले- ऐसे लोगों से श्रृंगार मत कराइए जो मांसाहारी हों