Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक अहम योजना को लेकर कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने उनकी खुलकर सराहना की है। झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ विधानसभा से विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री को ‘कलयुग का भगवान’ बताते हुए कहा कि, आपने वह कार्य किया है, जो इस धरती पर कोई और नहीं कर सकता। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना के लिए 1092 करोड़ रुपये मंजूर
दरअसल, राज्य सरकार ने झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बहुप्रतीक्षित कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना के लिए 1092 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है और कार्यादेश जारी किया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद शनिवार को विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री को फोन कर आभार व्यक्त किया।
फोन पर विधायक ने की मुख्यमंत्री की प्रशंसा
वायरल वीडियो में श्रवण कुमार फोन का स्पीकर ऑन कर मुख्यमंत्री से बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा। आपने जो किया, वह धरती पर कोई नहीं कर सकता। यह परियोजना सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी दोनों क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगी।” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि वे जल्द ही उन्हें मुलाकात के लिए बुलाएंगे।
सालों से पेयजल संकट से जूझ रहा है सूरजगढ़
विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि सूरजगढ़ क्षेत्र वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहा है, खासकर गर्मियों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र को स्थायी समाधान मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्णय को सरकार की संवेदनशीलता और जनता की बुनियादी जरूरतों को समझने की मिसाल बताया।
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Car Blast : कार ब्लास्ट में Payal Ghosh की स्कूल फ्रेंड की मौत, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं …
- गौ सेवा की आड़ में दरिंदगी: संचालक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, लंबे समय से बना रहा था हवस का शिकार
- बिहार चुनाव के एक्जिट पोल पर उप मुख्यमंत्री साव का बड़ा बयान, कहा- भारी बहुमत के साथ बन रही है एनडीए की सरकार…
- Landmark Cars Ltd Q2 Results: घाटे से मुनाफे तक की रफ्तार से Market में बढ़ाई हलचल, पढ़िए Q2 रिपोर्ट में छिपा ‘ग्रोथ का राज…
- बिहार में दिल दहला देने वाली घटना: पति से झगड़े के बाद मां ने तीन बच्चों संग खाया जहर, चारों की मौत
