Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन को लेकर सियासी घमासान जारी है। आज (24 फरवरी) सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, जिसके दौरान हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस निलंबित विधायकों की बहाली और अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेगी। पार्टी ने सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
सदन में जारी गतिरोध पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 9:30 बजे विधानसभा की विपक्ष लॉबी में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस विधायक दल के नेता टीकाराम जूली करेंगे। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी और सदन में कांग्रेस के रुख को लेकर विचार-विमर्श होगा।
बजट सत्र के दौरान होंगी अहम चर्चाएं
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े सवाल-जवाब होंगे। इनमें कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, सहकारिता और ऊर्जा विभाग शामिल हैं। इसके अलावा, कई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में पेश किए जाएंगे।
कोटा में छात्र आत्महत्याओं पर बनेगी नीति
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों की आत्महत्या रोकने के लिए ठोस नीति बनाए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा है। इस मुद्दे पर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। वहीं, विधायक रूपेंद्र सिंह ने करणपुर और पदमपुर की ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अधूरे कार्यों को पूरा करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
नगरीय विकास विभाग की अधिसूचनाएं होंगी पेश
आज सदन में नगरीय विकास विभाग की 31 अधिसूचनाएं और ऊर्जा विभाग की एक अधिसूचना पेश की जाएगी। इसके अलावा, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, राज्य जैव विविधता बोर्ड और राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखे जाएंगे।
कांग्रेस विधायकों का धरना जारी
कांग्रेस विधायकों और सरकार के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है। छह विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस का विरोध और तेज हो गया है। शुक्रवार से कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के अंदर ही धरना दे रखा है, जिससे सदन में लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- मान सरकार पंजाब में बनाएगी 18,900 किमी ग्रामीण सड़कें, ठेकेदारों के निर्माण कार्यों पर होगी सख्त निगरानी
- कुल्हड़ पिज्जा कपल भारत नहीं लौटेगा, यूके में स्थायी रूप से बसने का फैसला
- गल्ला मंडी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला: किसानों की राशि हड़पी, धान पर बैंक से लोन भी निकाला, पूर्व सचिव समेत 7 पर FIR
- रेप, Nude Video और ब्लैकमेलिंग: प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, फिर उसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
- पीएम ने परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है- सीएम धामी