Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के एक बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। जैतारण में हुए होलिका दहन समारोह के दौरान, डीएसपी और सीआई की मौजूदगी में, उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही कह दिया था, बजरी का ट्रैक्टर मत पकड़ना।” उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उन पर निशाना साधा है।

गहलोत का बयान और तर्क
गहलोत ने कहा कि बजरी ढोने वाले ट्रैक्टर चालकों को मुश्किल से 200-250 रुपये की मजदूरी मिलती है और उनकी कुल कमाई 500-600 रुपये प्रतिदिन से ज्यादा नहीं होती। उन्होंने लोगों से ईमानदारी से काम करने की अपील करते हुए कहा कि जैतारण का नाम खराब नहीं होना चाहिए।
टीकाराम जूली का पलटवार
टीकाराम जूली ने इस बयान को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री का यह बयान दर्शाता है कि प्रदेश में संगठित रूप से अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैतारण क्षेत्र में बजरी के अवैध स्टॉक बनाए जा रहे हैं और ट्रकों में भरकर बेचा जा रहा है। जूली ने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की है।
राजनीतिक हलचल तेज
इस बयान के सामने आने के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने सरकार पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, जबकि गहलोत के समर्थकों का कहना है कि उनका बयान मजदूरों की मुश्किलों को दर्शाने के लिए था। अब देखना होगा कि सरकार इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है।
पढ़ें ये खबरें
- खाक छान रहा योगी सरकार का सिस्टम! मौत बांट रहे झोलाझाप डॉक्टर, जहरीले इंजेक्शन ने ली मासूम की जान, और कितनी मौत का इंतजार है?
- छत्तीसगढ़ : एक के बाद एक की 9 शादियां, सभी ने छोड़ दिया साथ, दसवीं भी छोड़ने वाली थी इससे पहले ही उतार दिया मौत के घाट
- जीतू पटवारी पूरी तरह कंफ्यूज: गुना हिंसा पर बदले-बदले बयान, पहले कलेक्टर-SP को हटाने की मांग की, अब ट्रांसफर पर भी उठा दिए सवाल
- MI vs CSK IPL 2025: चेन्नई ने मुंबई को दिया 177 रनों का लक्ष्य, जडेजा और शिवम दुबे ने जड़े अर्धशतक
- युवती ने प्रेमी संग मिलकर की मंगेतर की किडनैपिंग, युवक मौका देख चंगुल से हुआ फरार, पुलिस ने महाराष्ट्र से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार