Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव के बाद दौसा की सियासत में बड़ा बदलाव आया है। कांग्रेस के विधायक डीसी बैरवा ने जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चुनाव के बाद बैरवा अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ की।
सीएम भजनलाल की प्रशंसा, कहा- अब करेंगे बेहतर काम
मंगलवार, 3 दिसंबर को दौसा के एक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक डीसी बैरवा ने सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं। अब वह दौसा के लिए अच्छा काम करेंगे, क्योंकि पिछले लंबे समय से वह काम नहीं कर पा रहे थे। जनता ने उनकी गले की फांस निकाल दी है।”
‘सीएम की गले की फांस निकल गई’
बैरवा ने इशारों-इशारों में किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा, “पिछले कई महीनों से यहां इस्तीफों और बयानबाजी का ड्रामा चल रहा था, जो मुख्यमंत्री के लिए गले की फांस बन गया था। लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब मुझे उम्मीद है कि दौसा के विकास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेहतर काम करेंगे।”
मीणा के इस्तीफे पर मचा था सियासी घमासान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। यह मुद्दा दिल्ली तक पहुंच गया, जहां कई दौर की चर्चाएं हुईं। इसके बाद भी राजस्थान में मंत्री पद को लेकर असमंजस बना रहा। विधानसभा के बजट सत्र में इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय जवाब देने के लिए केके विश्नोई को नियुक्त किया था।
‘जनता ने आधा काम कर दिया’
बैरवा ने कहा कि दौसा की जनता ने मुख्यमंत्री का आधा काम कर दिया है। अब क्षेत्र में बेहतर विकास कार्यों की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर किरोड़ी लाल मीणा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से यह साफ था कि उनका निशाना मीणा पर ही था।
पढ़ें ये खबरें
- MP कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के हटाए जा सकते हैं अध्यक्ष, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान
- ‘जवाब तो देना होगा…’, मंत्री प्रेम कुमार ने प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव पर बोला हमला, लालू को लेकर कही ये बात
- Child Marriage: बाल विवाह पर रोक लगाने जिंदल फाउंडेशन ने शुरू किया जनजागरूकता अभियान…
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन के भतीजे और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को कोर्ट में किया पेश, 13 जनवरी तक मांगी रिमांड
- 2025 की बजट की तैयारी में धामी सरकार: फरवरी के तीसरे हफ्ते हो सकता है Budget सत्र, जानिए सचिव वित्त ने क्या कहा?