Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत शासनकाल में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 को खत्म करने का बड़ा निर्णय लिया है। शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने इसकी घोषणा की। इस फैसले के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे जनविरोधी करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बैरवा पर डोटासरा का हमला
जिन 9 जिलों को समाप्त किया गया है, उनमें दूदू जिला भी शामिल है। गहलोत सरकार ने जयपुर और अजमेर के कुछ हिस्सों को मिलाकर दूदू को जिला बनाया था। लेकिन भजनलाल सरकार ने इसे रद्द कर दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस फैसले पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, प्रेमचंद बैरवा जी! जनता में अब किस मुंह से अपना चेहरा दिखाओगे? आपकी वर्षों की मांग पूरी हुई थी, लेकिन अब आपका जिला चला गया। आप किस बात के डिप्टी सीएम हो? भजनलाल सरकार ने डीग को बचा लिया और आपको निपटा दिया।
कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान
डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैसला जनता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को जल्दबाजी में सर्दियों के अवकाश के दौरान लागू किया गया ताकि न तो कोई कोर्ट में जनहित याचिका डाल सके और न ही जनता को न्याय मिल सके।
डोटासरा ने कहा यह सरकार 12 महीनों से विफल रही है और अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए जिलों को खत्म करने का खेल खेला गया है। कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ आंदोलन करेगी और यदि आवश्यकता हुई तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Rajanandgaon-Dongargrah News Update: नेशनल हाईवे पर कार स्टंट करने वालों को पुलिस ने दबोचा… सोशल मीडिया में युवती का न्यूड फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार… कर्मचारियों की हड़ताल से दफ्तरों में लगे ताले… खेत में रखे धान को जलाने वाले गिरफ्तार…
- Rajasthan News: दस हजार पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे अमित शाह, आरपीए में 10 जनवरी को होगा कार्यक्रम
- Zomato-Swiggy-Blinkit: जोमैटो-स्विगी-ब्लिंकिट के डिलीवरी पार्टनर आज हड़ताल पर, नोट कर लें ये नंबर, आपका न्यू ईयर सेलीब्रेशन पार्टी नहीं होगा फीका
- 2026 में वनडे मैचों की भरमार, इतनी बार दिखेगा रोहित-विराट का जलवा, 6 टीमों से होगी भारत की टक्कर
- Bilaspur News Update : विदेशी स्कीम के नाम पर ठगी… न्यू ईयर को लेकर 800 जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात… 900 करोड़ में बनेगा तीन दिशाओं वाला फ्लाईओवर

