Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, खासकर फोन टैपिंग और अन्य मुद्दों को लेकर। इस बीच, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सदन में अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और विपक्षी विधायकों को धमका रही है।
विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश: डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि जो विधायक सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हैं, उन्हें जांच एजेंसियों के जरिए डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने किशनगढ़ के विधायक विकास चौधरी का उदाहरण देते हुए कहा कि सदन में सरकार को घेरने के बाद उनके मित्र के घर पर जीएसटी की 20 अधिकारियों की टीम भेज दी गई और धमकाया गया।

डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राजस्थान की भाजपा सरकार भी विपक्ष की आवाज दबाने के लिए इनकम टैक्स, जीएसटी और ईडी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, ऐसा तो अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ था।
भ्रष्टाचार छिपाने की साजिश?
डोटासरा ने कहा कि सरकार अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष को धमका रही है। उन्होंने दावा किया कि विधायक विकास चौधरी को यह तक कहा गया कि अपने मित्र को समझाओ, ज्यादा सवाल मत उठाए।
फोन टैपिंग पर सरकार की चुप्पी पर सवाल
भाजपा विधायक किरोड़ीलाल मीना द्वारा लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों पर डोटासरा ने कहा कि पहले सरकार ने इससे इनकार किया, लेकिन अब जब मीना को पार्टी की छवि खराब करने का नोटिस दिया गया, तो सरकार खुद ही सवालों के घेरे में आ गई।
मुख्यमंत्री सिर्फ ‘पर्ची’ पर बोलते हैं!
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे दिल्ली से आने वाली ‘पर्ची’ के बिना एक शब्द भी नहीं बोल सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास कोई स्वतंत्र सोच नहीं है और उनकी सरकार “पर्ची से चलती है”।
डोटासरा ने कहा कि राज्य में हर दिन सात करोड़ रुपये की बजरी चोरी हो रही है, एसआई भर्ती का कोई फैसला नहीं हो रहा, फोन टैपिंग के आरोप लगे हैं, इन मुद्दों पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को धमकाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।
इसके अलावा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरलाल सहारण की जयंती मनाई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर और कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- जिंदा है तो कैसे दे दें… 3 बीघा जमीन के लिए 80 वर्षीय सास की पिटाई, पीड़िता बोली- हमें बहुओं से बचाओ
- ‘मेरे फोटो को सीने से यार…’, सिपाही ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, लुटाए पैसे, VIDEO वायरल
- बैंगन की सब्जी नहीं है पसंद तो बनाएं “दही वाले बैंगन कतरी, झटपट बन जाएगी ये डिश
- नीतीश कुमार बेचैन, घर के बाहर लगी एकनाथ शिंदे की तस्वीर: प्रमोद तिवारी का तंज
- PCC चीफ बैज बोले – सड़क मरम्मत के लिए पैसे नहीं, डिप्टी सीएम साव के भांजे की तेरहवीं में PWD ने खर्च किए 90 लाख, AAP ने भी मांगा जवाब, लोक निर्माण विभाग ने कहा – आरोप भ्रामक, किसी निजी कार्यक्रम का नहीं किया भुगतान

