Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री अपने करीबियों को फोन पर बात करने से मना कर रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि उनके फोन दिल्ली वाले सुन रहे हैं।

‘लोगों को हो रहा एहसास’
डोटासरा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री और मंत्री स्वयं ऐसी बातें कह रहे हैं, तो यह राज्य की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि लोग स्वयं आकर बता रहे हैं कि उन्हें काम के सिलसिले में फोन पर बात करने से रोका जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि वे इतनी संवेदनशील जानकारी किस आधार पर साझा कर रहे हैं, तो डोटासरा ने जवाब दिया, “संवाद करने पर सारी बातें सामने आती हैं। अब सबको अहसास हो रहा है कि कौन, कहां और कैसे उनकी बातें सुन रहा है।”
भाजपा पर तंज: ‘सब एक-दूसरे की गोभी खोद रहे हैं’
डोटासरा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में हर कोई एक-दूसरे को निपटाने में लगा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा में सब एक-दूसरे की ‘गोभी खोद’ रहे हैं। इन्हें डर है कि दिल्ली से कब किसकी पर्ची बदल जाए।”
कांग्रेस संगठन में मजबूती की कवायद
डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 80% मंडल और ब्लॉक कार्यकारिणियों का गठन पूरा हो चुका है, जिनकी जानकारी फोटो और मोबाइल नंबर सहित पीसीसी की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने कहा कि 28 जून तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की सूची चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। जहां संगठन कमजोर दिखा, वहां नई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और शेष 30% गठन जल्द पूरा होगा।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान