Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार द्वारा वर्ष 2026 के लिए एक लाख से अधिक पदों का भर्ती कैलेंडर जारी किए जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह कैलेंडर प्रस्तावित भर्तियों का है, लेकिन सरकार शिक्षकों की वास्तविक समस्याओं पर संज्ञान नहीं ले रही और सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने की दिशा में काम कर रही है।

डोटासरा ने कहा कि कैलेंडर में केवल चार भर्तियां ऐसी हैं जिनमें 5,000 से अधिक पद हैं, जबकि 23 भर्तियां एक हजार से भी कम पदों वाली हैं। उनके मुताबिक सरकार दिखावटी आंकड़ों के जरिए अपनी उपलब्धि गिनाने में लगी है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खुद कह रही है कि भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं और पूरा सिस्टम पर्ची के आधार पर चल रहा है। ऐसे में यह कैलेंडर जनता के हित में नहीं, बल्कि सरकार के फायदे के लिए जारी किया गया है।

भर्तियां रद्द कर सार्वजनिक शिक्षा मजबूत करने की मांग

डोटासरा ने कहा कि सरकार सार्वजनिक शिक्षा को कमजोर कर आदर्श विद्या मंदिर को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार इन भर्तियों को रद्द करे और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के साथ सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि सरकार न शिक्षकों की सुन रही है और न ही बच्चों के भविष्य की चिंता कर रही है।

शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग

डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और निजी हितों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री को हटाने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। साथ ही कहा कि वे इस मुद्दे को उच्च न्यायालय और चुनाव आयोग तक ले जाएंगे। उनका कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में वास्तविक सुधार और शिक्षकों के साथ न्याय जरूरी है।

पढ़ें ये खबरें