Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच अब गहलोत के मंत्रियों को ईडी और सीबीआई का डर सताने लगा है। हाल ही में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिवालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ईडी को जो कार्रवाई करनी है वो करें, ताकि स्थितियां साफ हो जाएं।
वैसे भी चुनाव में बीजेपी वाले ईडी सीबीआई को बुलाते ही हैं, इसमें दो राय नहीं है। आपको बता दें कि हाल ही में योजना भवन में मिले करोड़ों रुपए के बाद से गहलोत सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष सरकार पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी चुनाव में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई को बुलाते ही हैं। बातों बातों में उन्होंने कह दिया कि राजस्थान में तो ईडी आ भी चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले बीजेपी को देखना चाहिए कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो बीजेपी में है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस महंगाई खत्म करती है, लेकिन भाजपा महंगाई बढ़ाती है। जनता से किए गए वादों पर केंद्र की मोदी सरकार कहीं भी खरी नहीं उतरी। बीजेपी के नेता सिर्फ भाषण बाजी कर ते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में डूबने से 4 बच्चों की मौत: शहडोल में नदी में नहाने गई तीन बच्चियां डूबी, कटनी में वाटरफॉल में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत
- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, WTC फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं मिलेगी जगह, जानिए वजह…
- भोपाल मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट जारी: इन पर रहेगा फोकस, दावे आपत्ति के लिए 30 दिन का समय, लंबे समय से था इंतजार
- Vat Savitri Purnima 2023: शनिदेव की कृपा पाने का सर्वोत्तम दिन है वट सावित्री पूर्णिमा, जानिए महत्व, तिथि और शुभ मुहूर्त
- फिर विवादों में घिरी विधायक: पंचों ने कमिश्नर के आदेश की अवहेलना करने का लगाया आरोप, कलेक्टर से की सरपंच पर कार्रवाई की मांग