![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने ‘अर्धनग्न’ वाले विवादित बयान पर सफाई दी है।
उन्होंने कहा, “मैंने अर्धनग्न शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, केवल इस शब्द की परिभाषा दी थी। सोशल मीडिया पर मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। मैंने केवल कहा था कि कुछ शिक्षक कम कपड़े पहनकर स्कूल आते हैं, जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ता है।”
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/Madan-Dilawar-1-1024x576.jpg)
स्कूल में शिक्षकों को अच्छे कपड़े पहनने चाहिए
मंत्री दिलावर ने यह भी कहा, “बच्चे 7-8 घंटे स्कूल में रहते हैं और उन्हें संस्कार सिखाने के लिए शिक्षकों को आदर्श बनकर पेश आना चाहिए। कुछ शिक्षक स्कूल में देर से आते हैं और जब उनसे सवाल किया जाता है, तो वे बहाने बनाते हैं। इससे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वे झूठ बोलना भी सीख जाते हैं, जो गलत है। इसलिए मैंने कहा था कि स्कूल में अच्छे कपड़े पहनकर जाएं ताकि बच्चों पर बुरा असर न हो।”
ट्रांसफर आदेशों के यू-टर्न पर मंत्री का जवाब
ट्रांसफर आदेशों में बार-बार बदलाव पर सवाल पूछे जाने पर दिलावर ने कहा कि ट्रांसफर को लेकर पॉलिसी बनाई जा रही है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ भी शामिल हैं, और जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, हम ऐसा तो नहीं करते कि पैसे खाकर ट्रांसफर करें।
गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना
मंत्री दिलावर ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधते हुए कहा, ऐसे लोग, जिन्होंने प्रदेश को लूटा और बलात्कारियों को सहयोग दिया, उनके बारे में बात करना व्यर्थ है। ऐसे लोग निकृष्ट होते हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- सरपंच के कुए पर नौकर की लाश: खून से लथपथ मिला शव, हत्यारा कौन ?
- बागेश्वर धाम में बनेगा 200 करोड़ की लागत से कैंसर हॉस्पिटल: 23 फरवरी को PM मोदी करेंगे भूमिपूजन, कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
- बहुत बक-बक करते हो… बच्ची की बात सुन जोर से हंस पड़े पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानिए फिर क्या हुआ
- दिल्ली सीएम को लेकर हलचत तेज, शाह और जेपी नड्डा के बीच एक घंटे तक चली बैठक, जानें किन नामों पर हुई चर्चा
- आशीष दीक्षित और लक्ष्य खुराना ने वैलेंटाइन डे पर खोले अपने दिल के राज!