Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने ‘अर्धनग्न’ वाले विवादित बयान पर सफाई दी है।
उन्होंने कहा, “मैंने अर्धनग्न शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, केवल इस शब्द की परिभाषा दी थी। सोशल मीडिया पर मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। मैंने केवल कहा था कि कुछ शिक्षक कम कपड़े पहनकर स्कूल आते हैं, जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ता है।”

स्कूल में शिक्षकों को अच्छे कपड़े पहनने चाहिए
मंत्री दिलावर ने यह भी कहा, “बच्चे 7-8 घंटे स्कूल में रहते हैं और उन्हें संस्कार सिखाने के लिए शिक्षकों को आदर्श बनकर पेश आना चाहिए। कुछ शिक्षक स्कूल में देर से आते हैं और जब उनसे सवाल किया जाता है, तो वे बहाने बनाते हैं। इससे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वे झूठ बोलना भी सीख जाते हैं, जो गलत है। इसलिए मैंने कहा था कि स्कूल में अच्छे कपड़े पहनकर जाएं ताकि बच्चों पर बुरा असर न हो।”
ट्रांसफर आदेशों के यू-टर्न पर मंत्री का जवाब
ट्रांसफर आदेशों में बार-बार बदलाव पर सवाल पूछे जाने पर दिलावर ने कहा कि ट्रांसफर को लेकर पॉलिसी बनाई जा रही है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ भी शामिल हैं, और जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, हम ऐसा तो नहीं करते कि पैसे खाकर ट्रांसफर करें।
गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना
मंत्री दिलावर ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधते हुए कहा, ऐसे लोग, जिन्होंने प्रदेश को लूटा और बलात्कारियों को सहयोग दिया, उनके बारे में बात करना व्यर्थ है। ऐसे लोग निकृष्ट होते हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- सीएम साय ने साझा किया पीएम मोदी का वीडियो : प्रधानमंत्री बोले- बस्तर कभी माओवादी आतंक का गढ़ हुआ करता था, लेकिन आज लाखों नौजवान बस्तर ओलंपिक में दिखा रहे अपनी ताकत
- 210 नक्सलियों का समर्पण : मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, कहा- ‘तारीफ के लिए शुक्रिया, लेकिन क्या ये कांग्रेस का अधिकृत बयान है’
- सीएम धामी ने दी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा और भैयादूज की बधाई, कहा- वोकल फोर लोकल अभियान पर दिया जोर
- भोपाल में हथियार से लैस बदमाशों का आतंक: दीवार फांदकर कई घरों में घुसे, CCTV में कैद हुई घटना
- आदि कर्मयोगी अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में देशभर में MP का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित