Rajasthan Politics: राजस्थान में मंगलवार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है, जो 9 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन गरीबों के उत्थान के लिए ज़मीनी स्तर पर काम अगर किसी ने किया है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है।

दूदू से पखवाड़े की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा, किसान और मजदूर जब तक सशक्त नहीं होंगे, तब तक देश की प्रगति अधूरी मानी जाएगी। यह पखवाड़ा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का मंच है। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि और उद्यानिकी विभाग तथा राजस्व विभाग के तहत लाभार्थियों को सर्टिफिकेट, चेक और बंटवारे के पत्र सौंपे।
कांग्रेस ने 5 साल में जो नहीं कर पाई, हमने डेढ़ साल में कर दिखाया
सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल में जितना काम नहीं किया, हमारी सरकार ने मात्र डेढ़ साल में उतना विकास कर दिखाया। हमने 12 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिर्फ 3400 किलोमीटर सड़क बनी। हमारी सरकार ने 1300 से ज्यादा गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ा।
उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में 10 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। बुजुर्गों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं पूरी गति से चल रही हैं। हमारी सरकार ने जो भी संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम बात नहीं करते, काम करके दिखाते हैं
कार्यक्रम में सीएम ने कहा, कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री रुकता नहीं है। मैं रुकने के लिए नहीं आया हूं, बल्कि किसानों और मजदूर भाइयों के काम पूरे करने आया हूं। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने माताओं-बहनों को पट्टा देकर उनका सम्मान और अधिकार सुनिश्चित किया है।
नारे तो दिए लेकिन गरीब का कभी वास्ता नहीं रहा’
मुख्यमंत्री ने गांधी परिवार पर तीखा तंज कसते हुए कहा, नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया और अब राहुल गांधी… कांग्रेस ने हमेशा ‘गरीबी हटाओ’ का नारा ही दिया है। लेकिन गरीबों के बीच जाकर उनकी तकलीफ समझने का काम कभी नहीं किया। यह काम किया है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी जी ने।
कांग्रेस के लोग आज भी सपने दिखाते हैं, जो समझ में नहीं आते। कहते हैं आलू से सोना बना देंगे! भाई हमारे पास ऐसी कोई मशीन नहीं है। अगर किसान को सही समय पर पानी मिल जाए तो वह जमीन से ही सोना पैदा कर लेगा।
‘जहां भी हाथ लगाते हैं, कांग्रेस की नाकामी नजर आती है’
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, जहां भी हम हाथ लगाते हैं, वहां पिछली कांग्रेस सरकार की नाकामी साफ नजर आती है। हमारी सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का उजियारा पहुंचे।
पढ़ें ये खबरें
- ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल अमेरिकी संसद में पेश: पास हुआ तो यूएस का 51वां राज्य बनेगा, यह 300 सालों से डेनमार्क का हिस्सा
- Magh Mela 2026: षटतिला एकादशी पर उमड़ी भक्तों की भीड़, 9.5 लाख श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान
- दिल्ली पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में बड़ी कामयाबी, 80 साल के डॉक्टर दंपती से 15 करोड़ की ठगी, 17 दिन तक रखा ‘डिजिटल अरेस्ट’
- The Burning Bus : बस स्टैंड में खड़ी बसों में लगी आग, जलकर हुई खाक, देखें VIDEO
- IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में ये 5 महारिकॉर्ड तोड़ेंगे रोहित शर्मा? खतरे में जैक कैलिस का धांसू कीर्तिमान

