Rajasthan Politics: राजस्थान में वन नेशन, वन इलेक्शन की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन के लिए एक नई कैबिनेट सब कमेटी गठित की है। इस कमेटी की अध्यक्षता शिक्षामंत्री मदन दिलावर करेंगे। राज्य सरकार का यह कदम ग्रामीण प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से लिया गया है।
क्या है पुनर्गठन का उद्देश्य?
राज्य सरकार का लक्ष्य ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है। इस पुनर्गठन से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा और जनता का प्रशासन के साथ जुड़ाव बढ़ेगा।
कैसे होगा ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन?
राज्य सरकार पंचायती राज अधिनियम, 1994 के तहत पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करेगी। यह प्रस्ताव जनता के सुझावों और विचारों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। पुनर्गठन के तहत ग्राम पंचायतों को एक पंचायत समिति से दूसरी में स्थानांतरित किया जा सकता है। ज़िला कलेक्टर को इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए अधिकार दिए जाएंगे।
ग्रामीण विकास को मिलेगा नया आयाम
कैबिनेट सब कमेटी जल्द ही अपनी पहली बैठक आयोजित करेगी, जिसमें पुनर्गठन से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। राज्य सरकार का मानना है कि इस पहल से ग्रामीण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारु रूप से होगा और जनता को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं मिलेंगी।
पढ़ें ये खबरें
- CM साय के निर्देश पर 25 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, 11 दुकानों से नारकोटिक दवाइयां बरामद
- गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को बताया बेशर्म व्यक्ति, कहा- बिहार और यूपी वालों की बदौलत ही मुख्यमंत्री बने थे केजरीवाल और आज उन्हीं लोगों को…
- योगी सरकार ने 35 हजार संविदा चालकों और परिचालकों को दी वेतनवृद्धि की खुशखबरी, जानिए किसकी-कितनी बढ़ी सैलरी…
- सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया: डॉलर के मुकाबले इंडियन करेंसी में गिरावट जारी, ये है वजह
- Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav : कल मनाई जाएगी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, अयोध्या तैयार, अभिषेक से होगी महोत्सव की शुरुआत