नई दिल्ली। सचिन पायलट और उनके 18 विधायकों की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सभी कांग्रेस के बाकी विधायकों को कल विधानसभा स्पीकर को जवाब भी देना है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को विधानसभा का सत्र बुला सकते हैं. इससे पहले समझ लीजिए कि यदि फ्लोर टेस्ट की नौबत आती है, तो क्या पायलट बीजेपी के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार गिराने में सफल हो पाएंगे. इस पर संशय बरकरार है.

अगर नंबरों को देखें, तो ऐसा मुश्किल लगता है. लेकिन अगर अशोक गहलोत के गुट से और नंबर जुटाने में सचिन पायलट सफल होते हैं, तो बाजी पलट भी सकती है. चालिए आपको नंबरगेम के जरिए समझाते हैं कि मौजूदा आंकड़े क्या कहते हैं.

अभी विधानसभा की स्थिति क्या है?

अशोक गहलोत गुट 

कुल नंबर 100 + विधानसभा स्पीकर 1

• कांग्रेस – 88 (कुल 106, लेकिन 19 बागी)

• निर्दलीय – 10

• बीटीपी 2

सचिन पायलट गुट 

मौजूदा नंबर – 19

बीजेपी+ कुल 75

• भाजपा – 72

• आरएलपी – 3, कुल 75

सीपीएम – 1 (अभी कोई गुट नहीं)

मौजूदा नंबरों के हिसाब से अशोक गहलोत रेस में आगे चल रहे हैं. हालांकि उनके पास भी बहुमत के करीब या फिर बहुमत जितने ही विधायकों का समर्थन प्राप्त है. लेकिन गहलोत अभी भी अपना गुट मजबूत करने में जुटे हैं.