Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने अंदाज में राजनीतिक सवालों के जवाब दिए। टोंक जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि 2028 में कांग्रेस की पतंग कितनी ऊंची उड़ेगी, तो पायलट ने मुस्कुराते हुए कहा, आप सभी पतंग उड़ाइए, मैं तो खुद पायलट हूं।
आसमान में ‘पायलट’ की पतंग
इन दिनों जयपुर के आसमान में सचिन पायलट की फोटो और साइन वाली पतंगें खूब चर्चा में हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन पतंगों को मकर संक्रांति के लिए तैयार किया है। हाल ही में पायलट ने खुद इन पतंगों का विमोचन किया, जिसके बाद से ये पतंगें जयपुर की पतंगबाजी का आकर्षण बन गई हैं।

दिल्ली चुनाव पर बोले पायलट
सचिन पायलट ने दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली में मुद्दों की राजनीति गायब हो गई है। कांग्रेस वहां बेहतर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जो काम किए हैं, वे आज भी मिसाल हैं।
नए जिलों के फैसले पर सरकार को घेरा
राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा 17 नए जिलों में से 9 जिलों को रद्द करने पर पायलट ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, यह सरकार भ्रमित है। पेपरलीक जैसे मामलों में भी स्पष्टता नहीं है। परीक्षा रद्द करने की मांग के बावजूद सरकार चुप है। यह जनता के विश्वास पर चोट है।
इंडी गठबंधन की एकजुटता पर भरोसा
इंडी गठबंधन में दरार की अटकलों पर सचिन पायलट ने कहा, गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। परिस्थितियां कभी-कभी बदलती हैं, लेकिन सभी दल एक साथ रहेंगे। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा

