Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आक्रामक अंदाज देखने को मिला। राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए और विपक्ष की रणनीति को आड़े हाथों लिया। हालांकि, इस दौरान फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार नारेबाजी जारी रखी।
बावजूद इसके, सीएम भजनलाल शर्मा ने बेहद तीखे और आत्मविश्वास से भरे लहजे में कहा, मैंने किसी का उधार नहीं रखा, हमेशा सूद सहित चुकाया है। देखते जाइए, आगे-आगे क्या होता है। सीएम के इस बयान ने पूरे सदन का माहौल गर्मा दिया और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला।

कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर बाहर आई
सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब खुलकर जनता के सामने आ रही है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। लेकिन कांग्रेस अब सिर्फ राजस्थान से नहीं, बल्कि पूरे देश से भस्म होने वाली है।
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा, इनके पाप का घड़ा भर चुका है। दिल्ली का परिणाम देख लेना। कांग्रेस के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं।
चार साल बाद कांग्रेस की संख्या ना के बराबर होगी
भजनलाल शर्मा ने सदन में कांग्रेस की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा, अभी तो हमारी सरकार को सिर्फ एक साल हुआ है और विपक्ष की हालत यह है। चार साल बाद कांग्रेस सदन में दिखाई भी नहीं देगी। मेरी बात लिखकर रख लीजिए, तब इनकी संख्या गिनने लायक भी नहीं रहेगी।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधते हुए कहा, लक्ष्मणगढ़ से आने वाले हमारे सदस्य (डोटासरा) ने बिना सोचे-समझे बयानबाजी की, जो उनकी पुरानी आदत है। लेकिन जनता अब कांग्रेस की सच्चाई जान चुकी है।
कांग्रेस अब 25-30 साल तक सत्ता में नहीं आएगी
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस की सत्ता में वापसी को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस अब 25-30 साल तक राजस्थान की सत्ता में वापस नहीं आ सकती। वे हमेशा ‘लूटो और खाओ’ की नीति पर काम करते हैं। लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और इनकी असलियत जान चुकी है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि अब राजस्थान में उनका कोई भविष्य नहीं है।
जल जीवन मिशन में कांग्रेस ने किया घोटाला
सीएम शर्मा ने कांग्रेस सरकार के दौरान जल जीवन मिशन (JJM) में हुए कथित भ्रष्टाचार पर भी निशाना साधते हुए कहा जब कांग्रेस की सरकार थी, तब जल जीवन मिशन अंतिम पायदान पर था। किसानों की हालत खराब थी। लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया, क्योंकि उनकी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी थी। कांग्रेस ने JJM में भारी गड़बड़ी की, जो अब सबके सामने आ रही है।
पढ़ें ये खबरें
- दो रसोईयों की मौत के मामले में लोक शिक्षण संचालालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, शिक्षा मंत्री ने कही यह बात
- 26 जनवरी मनाने के बाद 27 को स्कूल जाना भूले टीचर, घूमते रहे बच्चे, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो..
- CM डॉ. मोहन ने राज्य स्तरीय ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का किया शुभारंभ, कैलाश खेर के सुरों से गूंजा भोपाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- दूसरे राज्यों के लिए भी बनेगा प्रेरणा
- आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में भारत का ऐतिहासिक कदम : सीएम साय
- CGPSC परीक्षा घोटाला : हाईकोर्ट से तत्कालीन अध्यक्ष सोनवानी समेत तीन आरोपियों को झटका, दूसरी जमानत याचिका भी हुई खारिज

