Rajasthan Politics: राजस्थान में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेसी नेता पहली लिस्ट का इंतजार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की जुगत में हैं।
इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहते हैं मगर ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। शायद कभी चोड़ेगा ही नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि आलाकमान का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा। दरअसल उन्होंने चौथी बार सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया।
बता दें कि गहलोत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मतभेदों की पृष्ठभूमि में कहा कि उन्होंने ‘भूलो और माफ करो’ की नीति पर अमल किया है।
इस दौरान गहलोत ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को अपना शत्रु समझते हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री से आग्रह भी किया कि वह देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाएं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR