Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए, जिनमें बीजेपी ने 7 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को एक-एक सीट पर जीत मिली। हालांकि, सलूंबर सीट पर बीजेपी की शांता अमृतलाल मीणा ने बीएपी के जितेश कटारा को सिर्फ 1285 वोटों से हराया। इस हार पर बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

अंतिम राउंड में हुई गड़बड़ी
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में राजकुमार रोत ने कहा, सलूंबर विधानसभा में गड़बड़ी हुई। बीएपी प्रत्याशी जितेश कटारा बड़े बहुमत से जीत रहे थे, लेकिन अंतिम 2-3 राउंड में धांधली की गई। हमारे प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग की, लेकिन बीजेपी पदाधिकारियों ने रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव डालकर प्रक्रिया को रोक दिया और प्रमाण पत्र जारी करवा लिया।
निर्दलीय वोट BJP में जोड़े गए
राजकुमार रोत ने आरोप लगाया कि अंतिम राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी के वोट बीजेपी उम्मीदवार में जोड़ दिए गए। उन्होंने कहा, दौसा में बीजेपी 2000-2500 वोट से हार रही थी, वहां रिकाउंटिंग हो सकती है। सलूंबर में तो अंतर सिर्फ 1000 वोट का था, फिर भी रिकाउंटिंग क्यों नहीं हुई? यह स्पष्ट रूप से गड़बड़ी को दिखाता है।
कोर्ट जाने और आंदोलन की चेतावनी
बीएपी सांसद ने कहा, हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे और कोर्ट में भी इस मामले को ले जाएंगे। उन्होंने इसे आदिवासी समुदाय के अधिकारों पर चोट बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
सलूंबर में उपचुनाव के नतीजे
- बीजेपी (शांता अमृतलाल मीणा): 84,428 वोट
- बीएपी (जितेश कटारा): 83,143 वोट
- कांग्रेस (रेशमा मीणा): 26,760 वोट
बीजेपी ने इस सीट पर मामूली अंतर से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को यहां बेहद कम समर्थन मिला। बीएपी की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद सलूंबर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025 Points Table : सुपर 4 में इन 4 टीमों की हुई एंट्री, श्रीलंका की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट टेबल
- नालंदा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मृतक के बेटे ने गांव के कुछ लोगों पर लगाया आरोप
- यूपी में मानसून पड़ा कमजोर: झमाझम नहीं अब टिप-टिप बरसेंगे बादल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- CG Morning News : राजधानी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम, GST और आत्मनिर्भर भारत को लेकर BJP की बड़ी कार्यशाला, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का नियमित परिचालन आज से, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच का धरना प्रदर्शन…राजधानी में आज
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन यादव का रीवा दौरा, 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास, पीएम मोदी की डाक्यूमेंट्री सिनेमाघरों में निशुल्क, रक्तदान और सिकल सेल स्क्रीनिंग में MP देश में नंबर वन