Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए, जिनमें बीजेपी ने 7 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को एक-एक सीट पर जीत मिली। हालांकि, सलूंबर सीट पर बीजेपी की शांता अमृतलाल मीणा ने बीएपी के जितेश कटारा को सिर्फ 1285 वोटों से हराया। इस हार पर बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

अंतिम राउंड में हुई गड़बड़ी
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में राजकुमार रोत ने कहा, सलूंबर विधानसभा में गड़बड़ी हुई। बीएपी प्रत्याशी जितेश कटारा बड़े बहुमत से जीत रहे थे, लेकिन अंतिम 2-3 राउंड में धांधली की गई। हमारे प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग की, लेकिन बीजेपी पदाधिकारियों ने रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव डालकर प्रक्रिया को रोक दिया और प्रमाण पत्र जारी करवा लिया।
निर्दलीय वोट BJP में जोड़े गए
राजकुमार रोत ने आरोप लगाया कि अंतिम राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी के वोट बीजेपी उम्मीदवार में जोड़ दिए गए। उन्होंने कहा, दौसा में बीजेपी 2000-2500 वोट से हार रही थी, वहां रिकाउंटिंग हो सकती है। सलूंबर में तो अंतर सिर्फ 1000 वोट का था, फिर भी रिकाउंटिंग क्यों नहीं हुई? यह स्पष्ट रूप से गड़बड़ी को दिखाता है।
कोर्ट जाने और आंदोलन की चेतावनी
बीएपी सांसद ने कहा, हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे और कोर्ट में भी इस मामले को ले जाएंगे। उन्होंने इसे आदिवासी समुदाय के अधिकारों पर चोट बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
सलूंबर में उपचुनाव के नतीजे
- बीजेपी (शांता अमृतलाल मीणा): 84,428 वोट
- बीएपी (जितेश कटारा): 83,143 वोट
- कांग्रेस (रेशमा मीणा): 26,760 वोट
बीजेपी ने इस सीट पर मामूली अंतर से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को यहां बेहद कम समर्थन मिला। बीएपी की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद सलूंबर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व: अमृतसर से आए प्रख्यात कीर्तनकारों ने संगत को किया मंत्रमुग्ध, गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका, जगह-जगह लंगर का आयोजन
- MP TOP NEWS TODAY: MLA के वेतन-भत्ते में होगा इजाफा! बच्चों को फादर बनाने की ट्रेनिंग, CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने जवारी मंदिर में की पूजा, CM डॉ. मोहन ने निरस्त किया विवादित सर्कुलर, चीफ इंजीनियर को हटाया, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से मतदान की अपील: लोकतंत्र बचाने का जिम्मा आपके हाथ में, पहली बार वोट डालने वालों को खास संदेश
- उत्तराखंड के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए किनको मिलेगा फायदा
- Today’s Top News : वायु सेना की टीम का रोमांचक एयर शो, बिलासपुर रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, घटना की जांच करने पहुंची रेलवे की टीम, मर चुका बेटा निकला जिंदा, कांग्रेस नेता बनाएंगे नई राष्ट्रीय पार्टी, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
