Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस क दिग्गज नेता सचिन पायलट लगातार पार्टी को एक नई चुनैती दे रहे हैं। पायलट ने कल अजमेर से जनसंघर्ष यात्रा का आगाज़ किया है। आज इस यात्रा का दूसरा दिन है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को लेकर खलबली मच गई है।
प्रदेश में पायलट और सीएम गहलोत के बीच सियासी टकरार के दौरान आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के साथ-साथ कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राज्य को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह बैठक दिल्ली में बुलाई है। इस बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही सह-प्रभारी काजी मुहम्मद निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2020 में उनकी सरकार को बचाया था। इधर पायलट भी गहलोत पर वसुंधरा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा रहे हैं। पायलट साफतौर पर कह चुके हैं कि सीएम गहलोत की नेता सोनिया गांधी या एआईसीसी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे है।
बता दें कि पायलट जनसंघर्ष यात्रा के दौरान अजमेर से जयपुर तक 125 किमी की पैदल यात्रा करेंगे रहे हैं। उनका कहना है कि यह यात्रा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि मुद्दों पर आधारित है। इधर पांच दिन की यात्रा ने पार्टी नेतृत्व पर चुनावी साल में दबाव बढ़ा दिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, ‘खेलो इंडिया’ के तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास की रखी मांग
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो
- ‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला