Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस क दिग्गज नेता सचिन पायलट लगातार पार्टी को एक नई चुनैती दे रहे हैं। पायलट ने कल अजमेर से जनसंघर्ष यात्रा का आगाज़ किया है। आज इस यात्रा का दूसरा दिन है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को लेकर खलबली मच गई है।
प्रदेश में पायलट और सीएम गहलोत के बीच सियासी टकरार के दौरान आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के साथ-साथ कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राज्य को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह बैठक दिल्ली में बुलाई है। इस बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही सह-प्रभारी काजी मुहम्मद निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2020 में उनकी सरकार को बचाया था। इधर पायलट भी गहलोत पर वसुंधरा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा रहे हैं। पायलट साफतौर पर कह चुके हैं कि सीएम गहलोत की नेता सोनिया गांधी या एआईसीसी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे है।
बता दें कि पायलट जनसंघर्ष यात्रा के दौरान अजमेर से जयपुर तक 125 किमी की पैदल यात्रा करेंगे रहे हैं। उनका कहना है कि यह यात्रा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि मुद्दों पर आधारित है। इधर पांच दिन की यात्रा ने पार्टी नेतृत्व पर चुनावी साल में दबाव बढ़ा दिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी