Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के गिनकर 10 दिनों समय शेष है। इस बीच सभी प्रत्याशियों में चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक नागौर में दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं।
तीन दिन पहले ही आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा के संसद में प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, “ज्योति मिर्धा जब चुनाव जीत कर गई तो वे नागौर लौट कर नहीं आई। न ही संसद में जनता से जुड़े सवाल उठाए इतना ही नहीं मिर्धा वहां भी उपस्थित नहीं हुई।”
हनुमान बेनीवाल के आरोप पर ज्योति मिर्धा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि “मैंने लोकसभा में कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ा जहां आपकी बात रखी जा सके। उसमें भी झूठ बोला गया। कहा गया कि मेरी एटेंडेंस 30 या 32 परसेंट है। मैं यहां से चुनौती देती हूं कि अगर मेरी एटेंडेंस कम हुई तो मैं अपना सर मुंडवा लूंगी और उनकी कम हुई तो वे अपनी दाढ़ी और मूंछ और सर मुंडवा लें।”
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं