Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भाषण की 17 सेकंड की एक क्लिप शेयर की। इस क्लिप के साथ उन्होंने लिखा, “सच्चाई छुप नहीं सकती, बनावट के उसूलों से, खुशबू आ नहीं सकती, कभी कागज के फूलों से. धन्यवाद सीएम भजनलाल! आखिर सच जुबां पर आ ही गया कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी थी, न कि भाजपा ने।”

अधूरी क्लिप पर विवाद
यह क्लिप 25 जून को जयपुर के चाकसू में आयोजित एक संगोष्ठी की है, जहां सीएम भजनलाल शर्मा आपातकाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बोल रहे थे। उन्होंने अपने 10 मिनट के भाषण का वीडियो भी एक्स पर शेयर किया था। खाचरियावास ने इस वीडियो का केवल 17 सेकंड का हिस्सा शेयर कर सीएम को कांग्रेस की तारीफ करने के लिए धन्यवाद दिया। हालांकि, पूरा बयान सुनने पर पता चला कि सीएम भजनलाल कांग्रेस की तारीफ नहीं, बल्कि उस पर तंज कस रहे थे।
सीएम भजनलाल का पूरा बयान
सीएम भजनलाल ने अपने भाषण में कहा, “देश को आजाद कराने के लिए हमारे बुजुर्गों-महापुरुषों ने बलिदान दिया। बड़े संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली। लेकिन तत्कालीन सत्ताधारी दल कांग्रेस ने लोगों का फायदा उठाया। कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी, लेकिन इसने तुष्टीकरण की राजनीति की। इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी, जिससे उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई थी।
जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं की आवाज जनता को एकजुट कर रही थी। ऐसे में आपातकाल ने लोकतंत्र को बंधक बना लिया। 25 जून की रात को इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की, विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया, अखबारों पर सेंसरशिप लगाई गई और विरोध करने वालों को कैद किया गया। यह लोकतंत्र का काला अध्याय था, जो आज भी याद किया जाता है। कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र के खिलाफ काम किया।”
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
