Rajasthan Politics: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने रविवार (16 मार्च) को जोधपुर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य की राजनीति, पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार और भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी।

किरोड़ीलाल मीणा को सीएम बना दो, तब भी लड़ते रहेंगे
कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बेनीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह एक ऐसे नेता हैं, जो बिना लड़े नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, “उन्हें कोई भी बड़ा विभाग दे दो, यहां तक कि मुख्यमंत्री भी बना दो, फिर भी वह लड़ते रहेंगे।”
“पुलिसकर्मियों ने होली नहीं खेली, अधिकारियों को भी ऐसा करना चाहिए था”
राजस्थान पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार पर बेनीवाल ने कहा कि यह पहली बार है जब राजस्थान पुलिस के जवानों ने होली नहीं खेली। उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि “जवानों के समर्थन में अधिकारियों को भी होली नहीं खेलनी चाहिए थी, क्योंकि वे भी उसी परिवार का हिस्सा हैं।”
“राजस्थान में भर्ती परीक्षा घोटालों की जांच होनी चाहिए”
राज्य में बार-बार हो रहे पेपर लीक और भर्ती घोटालों पर बेनीवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि 2018 से अब तक हुई सभी परीक्षाओं की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि घोटालों में शामिल लोग पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भर्तियों को रद्द नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाएंगे और चाहते हैं कि राजस्थान में कानून का राज कायम हो।
“केजरीवाल भी मीडिया के सपोर्ट से सीएम बने थे”
युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि वह लंबे समय से युवाओं की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने मीडिया की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जब किसी आंदोलन को मीडिया का समर्थन मिलता है, तो युवाओं की लड़ाई और मजबूत होती है। केजरीवाल भी मीडिया के सपोर्ट से ही मुख्यमंत्री बने थे।”
सरकार से जवाब मांगा
हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल किया कि “सरकार ने जो वादे किए थे, क्या उन्हें पूरा किया गया? अगर नहीं, तो कब तक पूरे किए जाएंगे?” उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज उठाते रहेंगे और हर वादे का हिसाब लेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- ‘चुनाव आयोग BJP के इशारे पर…’, अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-18 हजार एफिडेविट देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कौन भरोसा करेगा
- IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम? अब इस टीम को मिल सकता है मौका
- बाबा महाकाल की राजसी सवारी: छह स्वरूपों में दिए दर्शन, हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, CM डॉ मोहन हुए शामिल
- हाथ मिलाया, गले लगाया…; पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष से धरती की खींची गई तस्वीरें की भेंट
- सासाराम के अमित कुमार बने एयर इंडिया पायलट, छोटे शहर से उठकर पूरा किया आसमान छूने का सपना