Rajasthan Politics: कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थिति की अनुमति मांगी है। यह लगातार दूसरा अवसर है जब किरोड़ीलाल बजट सत्र में नहीं आएंगे। पिछले वर्ष के बजट सत्र में भी वे पूरे समय सदन से अनुपस्थित रहे थे।

किरोड़ीलाल के विभागों, जिनमें कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभियोग निराकरण शामिल हैं। इन विभागों के सवालों के जवाब अब अन्य मंत्रियों द्वारा दिए जाएंगे। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को ग्रामीण विकास से जुड़े सवालों का जवाब देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले भी पिछले बजट सत्र में उनके विभागों के जवाब दूसरे मंत्रियों ने दिए थे।
लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देने की पेशकश
लोकसभा चुनाव 2024 में दौसा सीट से बीजेपी की हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। उस दौरान वे बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे और आपदा राहत मंत्री के तौर पर अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित इलाकों में कार्यरत रहे थे। बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के आग्रह पर उन्होंने अपने कामकाज को पुनः शुरू किया।
कैबिनेट बैठकों में उपस्थिति के बावजूद विधानसभा से दूरी
हाल ही में किरोड़ीलाल मीणा ने दो कैबिनेट बैठकों और कई विभागीय बैठकों में सक्रिय भागीदारी की थी। इसके बावजूद विधानसभा के बजट सत्र में अनुपस्थित रहने की उनकी चिट्ठी ने राजनीतिक अटकलों को जन्म दिया है।
राजनीतिक विश्लेषक किरोड़ीलाल के इस कदम को उनकी नाराजगी से जोड़कर देख रहे हैं। लंबे समय से वे एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट में भर्ती रद्द नहीं करने का रुख अपनाया। इस फैसले से उनकी नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी उनकी असहमति के संकेत मिल रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- रायबरेली में रफ्तार का कहर, बेकाबू स्कूली वैन पलटी, तीन मासूम छात्र…
- लाखों की ठगी करने वाले ‘थाना प्रभारी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी, बेल्ट और स्टार भी जब्त
- Bihar Election 2025: शिवहर में ललन सिंह का बड़ा हमला – बोले, विकास की जीत हुई है, विनाश वालों का सूपड़ा साफ हो गया
- चिकन दुकान पर खूनी खेल! नॉनवेज खाने पहुंचा था युवक, बदमाशों ने तलवार और चाकुओं से किया हमला, घटना CCTV में कैद
- ‘अवैध परमाणु गतिविधियां पाकिस्तान की पुरानी आदत’, ट्रंप के दावे पर भारत सरकार का पहला बयान; पाकिस्तान ने झुठलाया था
