Rajasthan Politics: कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थिति की अनुमति मांगी है। यह लगातार दूसरा अवसर है जब किरोड़ीलाल बजट सत्र में नहीं आएंगे। पिछले वर्ष के बजट सत्र में भी वे पूरे समय सदन से अनुपस्थित रहे थे।

किरोड़ीलाल के विभागों, जिनमें कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभियोग निराकरण शामिल हैं। इन विभागों के सवालों के जवाब अब अन्य मंत्रियों द्वारा दिए जाएंगे। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को ग्रामीण विकास से जुड़े सवालों का जवाब देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले भी पिछले बजट सत्र में उनके विभागों के जवाब दूसरे मंत्रियों ने दिए थे।
लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देने की पेशकश
लोकसभा चुनाव 2024 में दौसा सीट से बीजेपी की हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। उस दौरान वे बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे और आपदा राहत मंत्री के तौर पर अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित इलाकों में कार्यरत रहे थे। बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के आग्रह पर उन्होंने अपने कामकाज को पुनः शुरू किया।
कैबिनेट बैठकों में उपस्थिति के बावजूद विधानसभा से दूरी
हाल ही में किरोड़ीलाल मीणा ने दो कैबिनेट बैठकों और कई विभागीय बैठकों में सक्रिय भागीदारी की थी। इसके बावजूद विधानसभा के बजट सत्र में अनुपस्थित रहने की उनकी चिट्ठी ने राजनीतिक अटकलों को जन्म दिया है।
राजनीतिक विश्लेषक किरोड़ीलाल के इस कदम को उनकी नाराजगी से जोड़कर देख रहे हैं। लंबे समय से वे एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट में भर्ती रद्द नहीं करने का रुख अपनाया। इस फैसले से उनकी नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी उनकी असहमति के संकेत मिल रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News: मनचाहा धन पाने के लालच में दी मासूम की बलि, स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर के ठिकाने पर GST का छापा, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंड़फोड़, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट ने जेल में चैतन्य बघेल से की मुलाकात… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- समग्र शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, NSUI ने लगाया आरोप, दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- अनिरुद्धाचार्य के बयान पर सपा ने घेरा, कहा- बहन बेटियों के बारे में कही बेहद आपत्तिजनक बात
- BIHAR TOP NEWS TODAY: मधुबनी को मिली बड़ी सौगात, चिराग के बयान से सियासी भूचाल, एंबुलेंस में होमगार्ड अभ्यर्थी से गैंगरेप, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- Rewa Regional Tourism Conclave: 3000 करोड़ से ज्यादा के मिले निवेश प्रस्ताव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने पंचायत की ‘रिंकी’ और एक्टर मुकेश तिवारी समेत कई निवेशकों से की चर्चा